सबको मेरी उमर लगे
और सबकी उमर उसे लगे— % &-
धोखा हमें हमारी मोहब्बत ने नहीं
हमारी किस्मत ने दिया हैं
दर्द जितना प्यार में मिला है
उससे ज्यादा दुनिया वालों ने दिया है
-
माँ.....
फर्क नहीं पड़ता
दुनिया क्या कहती है
मैं अच्छी हूं बहुत
मेरी माँ कहती है-
Ummide agar dusron se
karoge to kabhi puri nahi hogi
agar puri karni hai to
khud se kro-UMMIDE-
आज फिर इंसानियत हो गई शर्मसार
हुई जीत हैवानियत की और एक बार
आज फिर एक बेटी के साथ हुई सारी हदें पार
अफसोस, न्याय देने में असफल रही देश की सरकार
और आज फिर हो गई लोकतंत्र की हार
भीड़ निकली मोमबत्तियां जली कई हजार
लेकिन क्या हुआ हसिल, सब है बेकार
काश कि किसी ने ली होती हाथों में तलवार
और दिखा देते उन दरिंदों को मां काली का अवतार
आखिर हर बार बेटियां ही क्यों झेले इन दरिंदों का वार-
आप को थैंक यू बोलने वाले लोगों की गिनती जितनी
ज्यादा बढाओगे उतना ही ज्यादा सफल कहलाओगे-
खुश रहने के लिए तुम्हारे पास बहुत सारे ठिकाने होंगे
पर मेरे खुश रहने की वजह सिर्फ तुम हो-
I'm at that stage of my life where I keep myself out of arguments,
even if you tell me 1+1=3
then also I will say yes you're absolutely right, enjoy👍-
अगर इश्क़ ही करना है तो किताबों से करो
ये तुमसे कभी बेवफाई नहीं करेंगे
लोगों का क्या है वो आते-जाते रहेंगे
-