सोचा था कि कहीं नज़र ना मिल जाए उनसे
इश्क़ पुराना है जाग उठा तो बवाल मचा देगा
फिर घायल कर दिया उन्होंने एक ही नज़र देखकर
और फिर हम लगातार देखकर भी कुछ ना कर पाए-
WhatsApp me 8574863725
🎂🎂28 December 🎂🎊🎉
🔱महादेव भक्त 🔱
Writ... read more
चल अब तू ही बता दे अपनी इश्क़ की क़ीमत
हम तो तेरे इंतज़ार में बेमोल बिकते जा रहे है।-
क्या खूब निभाती है वो रिश्ते हमारे दर्मियां
रोज मुलाकात के बाद भी लंबी बाते होती थी
अब कई अरसा बित गया और वो याद भी नहीं करते।-
इश्क की हर किसी को पहचान नहीं होती
इश्क की राह इतनी आसान नहीं होती
हो जाए मुकम्मल हर किसी की मोहब्बत
किस्मत हर किसी की मेहरबां नहीं होती-
यूंही होती नहीं आसान
छिपाता रहता है खुद को हमेशा
दूसरे चेहरे के पीछे हर इंसान-
तैयार हूं लुटाने को सारी मोहब्बत अपनी
इश्क थोड़ा बेपरवाह तुम करोगी क्या-
दुआ रहेगा खुदा से हमेशा ही
मिल जाए ना कभी तू किसी मोड़ पर
मोहब्बत लख पुराना ही सही
फिर जाग उठा तो कयामत होगी-
इश्क़ कोई चोट नहीं जो समय के साथ भर जाएगा
यह तो सदियों से चली आ रही प्रथा है
हीर के बिना रांझा और जूलियट के बिना रोमियो तो मर जाएगा-
माफ़ करना मुझे ओ मेरे भोलेनाथ
जो जान के किसी का दिल दुखाया हो
मेरे हिस्से की खुशी भी उन्हें दे देना
जिनकी आंखों पानी मेरे वजह से आया हो।-