तेरे बिन ज़िन्दगी होगी मेरी
जैसे बिन पानी के होती है मछली सारी
तड़पेगे तेरे लिए हर पल हम
देख ना पाएगी हमें ये दुनिया सारी
तू भूल गया जिस दिन हमें
लौट कर आने की कोशिश
हर बार करेंगे तेरे पास मेरे जानी
मोहब्बत की हैं तुझसे,तुझसे हार सकती हूं
पर अपनी मोहब्बत को कभी नहीं हारने दूंगी।
तुझे इतनी आसानी से अपने ज़िन्दगी से
जाने कभी नहीं दूंगी।
तुझे अपने जीते जी किसी और का होने
नहीं दूंगी ।
🤗🤗🤗🤗🤗
-
When the lights set down
she blooms like a flame
with a bright violet tint,
like these redolent petals
her lush heat transcends
and my heart resumes.-
ताल्लुक़ हो तो रूह का रूह से
दिल तो अकसर एक दूसरे
से भर ही जाता है!!!
♥..................♥-
मिट जाए दो-चार घूंट में, इतनी भी बेअसर नहीं मेरी मुहब्बत
बेकार है तुम्हारा बार-बार मैखाने जाना.....-
जमाने की क्या कहें.......
कुछ लोग उन पलों के भी गवाह हैं
जो हमने कभी बिताया ही नहीं ।-
तुझको देखा तो दिल को करार हो गया
तू जीने का सबब दिल-ए-दयार हो गया
सुना था के फ़क़त एक बार होता है प्यार
मगर हमको तो तुझसे कई बार हो गया
तुम्हारे आने से महक उठा है आँगन मेरा
हवा हुई सुहानी मौसम ख़ुशगबार हो गया
समझता रहा ख़ुद को ज़र्रे ज़र्रे मैं तन्हा
तुमसे मिलकर ये दिल गुलज़ार हो गया
तुम करो या ना भी करो मर्ज़ी है तुम्हारी
सनम हमको तुमसे बहुत प्यार हो गया
साजिद" वो दिन भी वल्लाह क्या होगा
जो कहोगे मेरा दिल तुझपे निसार हो गया-
First kisses are often celebrated
like an art painted by a toddler.
Both never loses its beauty
even after eons.-
जी रहा था मैं बेवजह जिंदगी................
तुमसे मिलने के बाद एक वजह मिलगई.......-