रुठी हुई ज़िन्दगी को
आज मना ले,
गम मे भिगोए पल को
आज तु खुशियों से सजा दे।
खोए हुए रिश्तों को एक नया
मौका देदे, थोड़ा झुककर इस
रिश्तों को बचा ले।
दुसरो कि हसीं के
लिए किमती चीज़ खोइ है तुने,
आज खुद के साथ बैठ ओर
खुद को खुदसे मिलादें।-
मैं मेरे ख्वाबों से मिलकर
थोड़ी किफायती हो गई हूं
महंगे हैं ख्वाब थोड़े
जिंदगी से अब मोलभाव करने लगी हूं
-
Love means not say I love you
Becouse
Say I care you always..☺️— % &-
Live with yourself in present
Those who left you in past
Are dead now.-
चलो आज एक ज़ाम बनाते हैं,,,
थोड़े से आँसू, डर और परेशानियों को...
इसमें मिलाते हैं,,,
फिर होंठों से एक हल्की सी मुस्कान देकर..
चलो हम इसे पी जाते हैं।।-
Sugar-sugar everywhere ,
but not a pinch of
sweetness in intent ...
Trust me ,trust me
every now and then ,
but not a single one
so trustworthy at the end ...
// In Caption //
-
हर रात मिलता है मौका खुद से मिलने का,
उसे भी गवा देते हैं हम, किसी और के ख्यालों में..!-
मैंने कोशिश की..
तो खुदा ने मेरी मदद की..
मै चला..
तो खुदा भी मेरे साथ हो लिया..
और मेै रूका..
तो खुदा मुझे छोड़कर चल दिया।
-
On this valentine be live with love, not with anyone else only, but with yourself too. Love is that deep breath need for love the life. In every single relation love is connected, child with their parents, with their friends, with their pet, even with every single toy with whose his memories are connected, even on the other hand he made by also love only. Love is that invisible thing which we only able to feel from birth to death.
-