तेरे बगैर जीया नहीं जाता और
तेरे साथ रहा भी नहीं जाता ।
-
Belive in "simple living.. High thinking"
लोग दिवाने है बनावट के यारो, ह... read more
Jaha sari duniya tyohaar manati...
Mai uski halchal se hi khush ho jati..
-
Rishto me noke jhok common hai....
Pr rishto me panchayti hona....
Badi baat hai...-
शिक्षक वह है जो अमीरी और गरीबी में भेद नहीं सिखाते, जात - पात के नाम पर भेदभाव नहीं कराते हैं, किसी धर्म का अपमान नहीं करते, अपने और पराए में अंतर नहीं सिखाते|शिक्षक तो बस निःस्वार्थ भाव से हमें कठिन परिस्थितियों में भी सरलता से कैसे जीवन जिया जाता है समझाते हैं, एक दूसरे को साथ में लेकर चलना है एकता का पाठ पढ़ाते हैं| शिक्षक जिनकी वाणी में क्रोध और मन में हमेशा कोमलता रहती है, जीवन जीने में हमें कोई कठिनाई ना हो इसीलिए हमारे सामने कभी कभी विपरीत परिस्थितियों को भी रखते हैं परंतु उन विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा साथ खड़े रहते हैं असफलता में भी सफलता के मंत्र सिखाते हैं, हम उनसे रूठ भी जाए तो भी वह हमारा हित ही चाहते हैं|ऐसे ईश्वर समान मेरे सभी आदरणीय गुरुओं को मेरा प्रणाम और दिल से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |🙏 मैं बस हमेशा यही चाहती हूं की मेरे शिक्षक हमेशा स्वस्थ रहें और उनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे| धन्यवाद सभी टीचर्स को जिन्होंने मुझे इंसानियत सिखाईं, जात-पात से ऊपर उठकर एकता का पाठ पढ़ाय ऐसे गुरु को मेरा शत-शत नमन🙏|
-
किसी ने मुझसे पूछा: हमसफर क्या है?
मैंने हँसकर कहा : जिसके संग जिंदगी आसान हो जाए।-