तुम वो हो जिसको कभी कोई पत्र नही लिखा मैंने,
कविताएं लिखी तुम्हारे इंतज़ार में, कभी भेजी नही,
ना खुद पढ़ी वापस, बस लिखती ही गई ताकि कहीं
कुछ भुला नहीं जाऊं, और कुछ कहना छूट ना जाए,
तुम जानते हो कि क्यों लिखती हूं, शब्द में ही सही...
तुम भी तो साथ जीना चाहते हो... तुम जानते ही हो
मुझे भी, नहीं लिखूं तो तुमको कहूं, ना कह सकूं....
तो कहां, कैसे बचा कर रखूं, भारी ना होऊं मैं कहीं,
कविताएं और कहानियां ऐसे रचते रहती हूं जैसे अब
तुम्हारे हिस्से का भी मैं लिख डालूं, फिर साथ पढ़ेंगे
ना जाने कब, ना जाने कैसे? या टुकड़ों में जीते रहेंगे!
पर ये सब के सब, हां सब सच में हमारे शब्द हैं सिर्फ़,
तुम्हारे लिए, हमारे लिए, मेरे लिए.... जो सजाए हैं मैंने,
कुछ तो हमारे लिए होगा रखा उपर वाले ने भी आखिर,
कुछ नहीं तो चंद घड़ियां मांगती हूं, तुम भी मांगना कभी।-
When you held my hand,
it seemed as forever.
Silly was I to forget-
In this world of
'swiping right and left',
nothing lasts forever.
Perhaps, I loved you more,
and that's what all
made the difference.-
क्योंकि अनायास ही सही
खुल जाता है डायरी का वो ही मुड़ा हुआ पन्ना,
याद आ जाती है वही तारीख और वो ही एक पल।
भूल जाऊँ तुम्हें पर ये मुम्किन नहीं
क्योंकि अनायास ही सही
आज भी पढ़ लेती हूँ उस पहले खत का हिस्सा,
याद आ जाता है उस खत का फटना और तेरा मिले बगैर जाना।
-सृश-
It's true what they say, " Sometimes the person you're willing to take a bullet for ends up being the one pulling the trigger. "
-
Near a stream
Hearing the gurgling of water
With cool breeze gushing
I wish to sit beside 'you' in silence;
Just You and Me.-
My mind wanders,traverses the path,once my soul had wished with you.... it circumulates n comes back to same point where my heart gave up on you...
Yes it hurts!
But I am happy to realize that you are just in my mind ... that too sometimes...not in my heart.. not in my soul!!
I am happy that it's just the residue of broken dreams and desires not the purpose of my life..
I am happy that finally you are my past..-