मन मनन
में मुदित हुई
ढूंढ रही..
तुम्हारी बाहें
मैं शयन
तुम्हारी वामांगी
निर्वहन..
तुम्हारे दाहिनी
चलो चलेंगे
दूर ठहरेंगे
बेमन.. श्वास
भी नहीं लेंगे!-
Thoughts । Emotions । Musings
Poetry । Quote... read more
Take me along..
tides high on song...
till sky retuns my soul.
Love! stay forevermore!-
मेरा सुकून
मेरी मोहब्बत का रूसूख़
मेरा लिबास
मेरी शोहबत की कैफ़ियत
मेरा एहसास
मेरी आज़माइश की उड़ान
मेरा अंदाज़
मेरी इबादत का है ठहराव
मेरा इश्क
मेरी दुआओं का अंजाम
मेरी किस्मत
मेरी आगोश़ में तेरा असबाब-
पत्थर से प्यार ना हो कभी यार
पतझड़ में ठहरी है बहार कब
पहाड़ सी विरहन, तरसता मन
पहरे नज़रों की राहों में बिछाए
सोचे मन सपनों की ओट लिए
बंजर घर और सूने आंगन बुहारे
कहते बादल, कहते तारे-सागर
कहे आंचल, कहता तन-धड़कन
इंतज़ार फले कब, ना फूले चंदन
अधर अबोल और अंतर सजल
शनै: शनै: हुआ स्थिर मन चंचल
खुशबू इतरा देख हुई है ओझल-
करे तो क्या करे
दिल ये जान कर...
हर ख्वाहिश को
सच मान कर...
कह दूं जो भी है
दबी आहटों की गूंज में...
हर दीदार में छुपी
फ़ुर्सत भरी तेरी नज़र में...
ख़ुशहाल थी दुनिया हमारी
तेरी आरजू के जूनून में....
बातें भरी थी सन्न आंखों में
रतज़गे ख़्वाबों की पनाहों में!-
एक समंदर हो ऐसा कि डूब जाए दिल का दरिया...
एक समंदर हो ऐसा कि डूब जाए दिल का दरिया...
वक़्त बेवक्त लबालब जाम सा छलक जाता है...
ना जाने कब पिघल जाए, ज़माना नाबाद हो जाए...
एक आरज़ू हंसने की सरेआम बे-आबरू न कर जाए!
एक समंदर हो ऐसा कि डूब जाए दिल का दरिया...
एक समंदर हो ऐसा कि डूब जाए दिल का दरिया...
बड़े होश में उठकर चले थे जाने जां कहां पहुंचने को,
वो बेख़ौफ़ ख़्वाबों की उड़ानों... और उफ़ानों पर...
ये चांदनी खलिश बन ना बरसे मोम के आशियाने पर!
एक समंदर हो ऐसा कि डूब जाए दिल का दरिया...
एक समंदर हो ऐसा कि डूब जाए दिल का दरिया...
तबाही वाजिब सवालों की और झूठी नुमाइश की
ऐवज में गिरवी पड़े नसीबों के फंदे नाखुश आशियाने
आगोश में तू गले लग जाये.. सूख जाए दिल का दरिया!!-
Once again!
Broken ribs won't realign
to the mercy of politics
Stopped breaths won't revive
to breathe it's air...
Once again!
It's all over black much before
it could have been red
Counted numbers don't match
and, it's not fair....
Once again!
Hatred over love and peace
Religion over language and reach
Oh Mercy! melt the glaciers
Not a world I wish to be!-
जी, कैसे जिए जिंदगी मेरी
कहना है कह रहे नहीं
जीना है जी काहे रहे नहीं
लफ़्ज़ों की चाशनी तेरी
सुन-सुन लगे नाज़नीन बड़ी
बहरूपिया चढ़े दोपहिया
ख्वाबों आरज़ू माहरु बड़ी
लफ़्ज़ों की चाशनी तेरी
-