कुछ लड़कियों को मिलता है कई बीघा खेत 🌾
लहराने के लिये🌾
तो कुछ लड़कियाँ बना दी जाती है बोनसाई🧛♀️
जिन्हे मिलती है पैरो उड़ान 🧚♀️
तो कुछ को मिलती है कतरने🧗♀️
.
.
.
.
कौन कहता है अन्तर
हमेशा लडके लडकियों मे होता है 🙏-
चखकर Dekhi h कभी तनहाई tumne,,🙄
मैंने dekhi h बड़ी ईमानदार लगती Hain,,🥺
Or जितनी चालाकी se bolti हैं झूठ ये ldkiya ,,😔
खुदा कसम bhot hi समझदार lgti h '!!👌😒✌️🤪✌️🤪✌️-
ओ एक आखिरी
खत!!!!!!!!!
मेज पर रखा
वो कागज
बेबस फड़फड़ा
रहा था!!!!
Read more in
The captain
✍️✍️✍️✍️-
Ever girl has two problem..
1. Kutta kaisa dekh rha hai..😑
2. Kutta dekh bhi nahi raha..😐
Kutta kare toh kya kare? 😂-
लड़कियां जिनका आज तक कभी कोई अपना घर ना हुआ,
उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी मकान को घर बनाने में।
لڑکیاں جن کا آج تک کبھی کوئی اپنا گھر نہ ہوآ ،
انہوں نے اپنی پوری زندگی لگا دی مکان کو گھر بنانے میں!!-
आपने देखा होगा कि लड़की जब शैशवावस्था में होती है तो लड़के की अपेक्षा ज्यादा फुर्तीली ज्यादा चंचला होती है|
बेबाक होती है किसी से नहीं डरती उसके पैर एक जगह नहीं टिकते ।
फिर ऐसा क्या होता है कि बाल्यावस्था आते आते वह अंतर्मुखी हो जाती है और किशोरावस्था आते ही डरने लगती है बाहर जाने के लिए भी माँ या भाई का साथ माँगती है।
आप जानते हैं कारण क्या है, हम ही मेरा मतलब है कि घर परिवार समाज ही उस पर बचपन से इतने बँधन थोपने लगता है, जरा सी बड़ी हुई तो इधर न जा उधर न बैठ इससे दूर रह उस से बात न कर। ऐसा कहकर लोग क्रमश उसके अभिमान उसके अंदर के विश्वास की हत्या करते हैं। उसे मानसिक रूप से विकलांग कर देते हैं। वो सोचती है तो परिवार और समाज के हिसाब से। सिखा दिया जाता है उसे दूसरों के हिसाब से जीना। छिन जाती है उस से उसकी वो आजादी जो शैशवावस्था में उसके पास थी और मार दिया जाता है उसके चंचल मन को, भर दिया जाता है उसके अंदर एक डर कि तुम लड़की हो तुम ऐसा नहीं कर सकती तुम वैसा नहीं कर सकती।
-
मुहब्बत करने की,,,
अपना जिस्म देकर लड़की ने,,,
फिर भी,,, मुहब्बत कि बाजी हार,,गई
और बेवफ़ा भी कहलाई,,,
Waah ,,,, लगता जिससे मुहब्बत कि उसे मुहब्बत रास ना आई,,,
Koi n,,, wqt h plta jrur h,,,-
जिस औरत को हर मर्द से बात करने का चस्का पड़ जाये वो औरत कभी मोहब्बत नहीं कर सकती...
-