भाई बहन के रिश्ते में प्यार ....👭
तब तक नहीं झलकता .....💞💕
जब तक बहन भाई को कुत्ता ना कह ले .....🤠
और भाई बहन को पागल और मोटी ना कह ले ....🙊
सच में आत्मा को बहुत शान्ति मिलती है .....
कौन कौन है ऐसे महान लोग....
😂😆🤣😆
(( Sisters brothers love..🥰😘❤️💖))-
ये लड़कियां जो केह रही है ना कि मुझे किसी ब्लश की जरूरत नहीं है तुम्हारा चेहरा देख कर ही मेरे चेहरे पर ब्लश आ जाता है ...😅😅😂
अरे सिस्टर सुनो जिस दिन मिलने जाओगी ना 15 किलो का मेकअप थोप कर ही जाओगी ...😂😂😝😝🤣-
✍️खूबसूरत वादियां दिल में एक आश सी हैं,
मिलते हैं, कहीं भी एक वादियों के सफर में
सिलसिला यह मौसम का कहीं दूर सा हैं,
देख तेरे यह मौसम का मिजाज बहुत ही खुशनुमा है।
खिलती हैं, फूलों की महक जब मुस्कुरा कर देखते हैं, इन्हें सब
तुझ पर है, कुर्बान यह जिंदा दिल भी है, मेहरबान
कहने को तो आशिकी है, फूलों से
लेकिन मौसम का मिजाज भी दिल को खुशनुमा बना देता है,
बस खुशनुमा बना देता है।।
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
-
😝It's humour time😝
Sonia gandhi to Rahul...
बेटा, बहुमत ना तो ना सही...
कम से कम बहू तो ला...
-
😝It's humour time😜
किसी को दस मिल जाती है...
किसी को एक भी नहीं मिलती...
ये गर्लफ्रेंड नाम की चीज भी ना...
हर किसी को नहीं मिलती...-
सबाल ये है कि.....
जब एक मजाक बार-बार हसाँ नहीं सकती
तो एक तकलीफ़ बार-बार रुला कैसे देती हैं..!-