चांद भी छिप कर देख रहा है
और कह रहा है
ये जो बला है नायाब है
और है बेहद खूबसूरत
ये अप्सरा है या है
कोई संगमरमर की मूरत ।
-
चेहरे की मुस्कान तेरी और भी कमाल होती
बस लाल साडी पर तेरी बिंदी भी लाल होती-
Unke Mathey Par Lal Bindi
Kya Jachti Hey Yaar,
Jaisey Suraj Sidha Unke Mathey
Par Jhalak Ta Hey.-
मेरे माथे की बिंदियाँ
मेरी माथे पर है जो चांद सी बिंदियाँ।
उसको बहुत ये रिझाती है।
ये जो है सितार सी बिंदियाँ।
उसको बहुत ये भाती है।
ये जो है उसके प्यार की बिंदियाँ है।
देखो कितना ये इतराती है।
ये जो है लाल सी बिंदियाँ।
ना जाने क्या क्या सितम ये ढाती है।
ये जो है उसके साथ की बिंदियाँ।
उसकी बहुत याद दिलाती है।
मेरे माथे पर है जो चांद सी बिंदियाँ।
सुनो क्या क्या यह कह जाती है।
-
सारी दुनिया की खूबसूरती आपकी खूबसूरती के आगे तक फीकी लगती है जब आप माथे पर लाल बिंदी और आंखों में काजल लगाकर सजती हो
-
एक लाल बिंदिया ही काफी है,
तुम्हारे साँवले रंग के श्रृंगार में।-
उस लाल बिंदी को देख
सीने में दफन पल आँखों पे छा जाते हैं
वो तेरा यूँ मुझे निहारना
वो मेरा यूँ शर्मा के पलके झपका लेना
वो प्यारी सी हँसी
जिसे जी भरके तुम दिल मे भर लिया करते थे
सजाती तो अपने माथे पे थी मैं वो बिंदी
पर निखरा हुआ चहरा कुछ तेरा लगता था
चुम तू लिया करता था माथे को मेरे
तेरे सिने पे अपना हक़ समझ
सौंप देती थी खुदको मैं तुझे-
Na woh lali lgaye...
nah hi Gulabi gaal
aankho m kajal lga ..
sir pr sunheri bindi saji
hayee re uske kale bal!
-