QUOTES ON #KUMARGAURAV

#kumargaurav quotes

Trending | Latest
7 SEP 2021 AT 0:04

इन अंधेरों में छिपा
एक उद्‌गार निकलेगा
आज नहीं तो कल वक्त का
इस वक्त का भी सार निकलेगा

-


4 SEP 2022 AT 12:41

नकाबी होना पड़ता है मजबूरन..
सच्चे किरदार को देख हरामियों को मजबूती मिलती है।

-


4 SEP 2022 AT 11:59

तुम्हारी धड़कनों में खुद को महसूस करता हूं
तुम अपनी सांसों से पूछना तुम्हारी रूह पर मैं कितना मरता हूं।

-


23 MAY 2019 AT 20:33

Agar world me cutess award rahta n
To suno cute girl
Voh sirf or sirf tumhe hi milta....

-


25 JUL 2019 AT 16:45

ये गुलाब भी मेरे आँगन में
बेकार का ही खील रहा
लगता है इसका कोई काम नहीं
तू क्यों नहीं समझता तुझे देने के लिए
मेरे पास कोई नहीं
फिर तू अपनी खुशबु से क्यों मुझे उलझा रहा....

-


23 OCT 2022 AT 15:03

"जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह ना जाए..!"

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

-


3 APR 2022 AT 22:47

मंज़िल ने हौसलों से कहा “तेरे बस की बात नहीं”
हौसलों ने मंजिल की आंखों में आंखे डालकर कहा “चल झूठी ! तेरी इतनी औकात नहीं” .......

-


2 JUL 2022 AT 17:12

Ek Nighaon Se Jab Dekha Ushne Mud Kar Mujhe,
Main Awara Galib Main Badal Gaya...

-


5 SEP 2022 AT 15:03

मुकम्मल कहां होते हैं अहद ए वफा इस जहां में
इश्क जो बेहिसाब हो मेहबूब बिछड़ते जरूर हैं।

-


2 OCT 2019 AT 14:31

वो जितना करीब आ रही है
लगता है उतना ही दूर जा रही है.....

-