आखिर वो एक दिन आ ही गया
जब उसे फैसला करना था
उसने मेरा दिल तोड़ कर
अपना घर बचाया था...-
आने से डरने लगी है
गम से गहरी दोस्ती जो हो ग... read more
सारी गलती तुम्हारी है
ऐसा बता के मुझे छोड़ा गया
फिर बड़ी बेरहमी से इस
नाजुक दिल को तोड़ा गया
कोई कैसे कह देता है
भूल जाओ मुझे
ऐसा लगता है जैसे
कभी प्यार था ही नही उसे-
इसका उसका न जाने किस किस का
पर जिस जिसका जिसमे रहा
खुले मन और पुरे हृदय से रहा.....-
तुम्हे खाने के बाद
भी सब कुछ है
वोह इश्क जो था कभी
वो अभी जिन्दा है मगर खव्बो मे....-
एक झलक देखने को तरसेगा
ये जमाना और तुम
एक मुकाम के बाद अपना भी दौर आएगा
देखेगा ये जमाना और तुम....-
मैं खुद को बर्बाद करके
एक नया कल लिखूंगा
ओर तुझे बर्बाद करने
के लिए हर दिन आज से लिखूंगा....-
खुशियों के रंग बिखेर कर
कई यादें समेट कर
ये साल भी अलबिदा
कह गया
ये साल भी अलबिदा कह गया....
Happy new year 2022-
हाथो से फिशल जाएगा
मंजर तुम देखते रह जाओगे
पैरों तले खिसक जाएगा जमी
तुम डगमगाते रह जाओगे
की प्यार,मोहबत,फासले,दुरी
बफादारी,भरोसा,किसी का साथ होना
ये सब कहने की बाते है
आज के डेट में कोई किसी का नही है..-
इग्नोर करते हो
तो इग्नोर किये भी जाओगे
बात नही करते हो तो
भूला दिये भी जाओगे
और कहते हो कि बक्त नही है
तो बक्त बक्त की बात है फिर
बक्त हमारे पास भी नही होंगें....-