ज़िन्दगी में कुछ लोग
सागर की तरह होते हैं
जो दो अलग-अलग दिशाओं में
बहने वाली नदियों को
बिना किसी भेद भाव के
एक दूसरे से मिलने का मौका देते हैं।।।-
कुछ लोग life में uninvited आते है
आपके personal space में घुस जाते है
जेसे ही AP को उनकी आदत हो जाती है
Sale चले जाते है.....
Yar ऐसे लोग life में आते ही क्यों है..?-
कुछ लोग आपकी जिंदगी में साथ निभाने नहीं
बल्कि आपको रास्ते से भटकाने आते हैं,
किसी पर विश्वास न करने का
सबक सिखाने आते हैं।-
Kuch log hamare
kabhi nhi hote
Bs waqt
Kuch pal ke liye
unko hamare pass
le aata h!-
Waise toh dil bahut
Bada he humara par.......
Kuch logo ki aukat hi
Nahi waha rahne ki.......-
Kuch log aise bhi hote hai jo apni galti ki saja dusron ko dete hai
Lekin khud kabhi nhi sudharte hai !!!-
जो पसंद ही नहीं करते आपको, भूल जाओ कभी सुधरेंगे।
वो आज भी ताने देते हैं, वो कल भी ताने देंगे।-
जिंदगी भी अजीब है ना..
कुछ लोगो की दी जिंदगी होती हैं
कुछ लोगों के लिए जिंदगी होती हैं
कुछ लोग बस जिंदगी में होते है
कुछ लोगो से ही जिंदगी होती हैं|-
कुछ सपने थे जो टूट गये,
कुछ अपने थे जो छूट गये।
कुछ यादे है पुरानी सी,
अलमारी मे रखी मां की
जरी की साड़ी सी ।
कुछ आंसू है, जो ठहरते नहीं।
कुछ अहसास है, जो संभलते नहीं।
कुछ जख्म अभी तक गहरे है,
जैसे वक्त उन्हें भरता ही नहीं ।
कुछ अहसास है जो दिल में रह जाते है।
कुछ जज्बात है, जो जुबां से बया नहीं होते।
कुछ किस्से है, जो अब भी अनसुने है।
कुछ अल्फाज है, जो अब भी अनकहें है।
जिंदगी है, जो रूबरू नहीं होती।
कुछ उम्मीदे हैं, जो सुकून से रहने नहीं देती।
कुछ ख्वाहिशें है, जो बेवक्त परेशान करती है।
कुछ दर्द है, जो खुशियों को दरकिनार करते है।
पर जो भी है सब कुछ-कुछ है।
अपने आप में पूरा कुछ भी नहीं ।
और शायद मैं भी नहीं !!!-