मैंने लोगो को आँसू रोकते देखा है
खुद की भावना पर काबू करते देखा है
औरों की वज़ह से खुद को दुखी करते देखा है
मैने लोगो को खुद से लड़ते देखा है:॰)-
छोटी सी उम्र में लिखना शुरू कर दिया.।
Ina. @dhruvji420
Music lov... read more
सोचो, बो शख़्स कितना टूटा होगा-
जो बात करते वक्क्त कॉल पर रोया होगा -॥-
खुशियों का कोई तय रास्ता नहीं होता।
हर इंसान को अपने लिए ख़ुद ही रास्ता बनाना होता है।
यह बात जिसने जान ली, समझो, खुशियों ने उसका पता लिख लिया।-
जब मैं याद करता हूँ
तो जज़्बात पर काबू नहीं रख पाता हूँ
क्योंकि कोई नही आता.
कोई इंसान मज़बूत कैसे होता है?
मज़बूत सेहत, परिवार, अच्छे दोस्त
और ज़रूरत लायक पैसे से होता है .-
अगर राह चलते आंखें नाम हो तो
उन आशुओ को रोक पाओगे क्या..?
अगर कोई उन आशुओ के आने की बजह पूछे तो
उन आशुओ की बजह बता पाओ गे क्या. :)-
यह जो आँखों में आँसू लेकर मुस्कराते हो…
ये हँसने का हुनर कहाँ से लाते हो ः)-
एक किरदार, किरदार के भी कई किरदार
जितनी बार मिलो, हर बार एक नया किरदार
क्या करो गे, इतने किरदारो का साहब…
जब मरो गे, तो मर जाए गे सारे किरदार ः)-
मेरे किरदार को .....
मेरे आज से ना जानो ,
मैं जब पौधा था ......
तब भी बरगद था,-
यात्रीगण कृपया ध्यान दें।
ईश्वर सो गया है,
दुनिया ऑटो-पायलट मोड पर....
चल रही है।
उम्मीद और सीटबेल्ट कसके बाँध लें।।।।-