दिल को शुकुन इस बात का और गिला भी यही है
ओ शख्स मुझे मिला तो सही पर मिला ही नही है!!-
# #⚡loyal attitude
किस्मत के लकीरो पे युही ढल गए हम
संभल कर रखा कदम फिरभी फिसल गये हम।
कभी दिल टूटा तो कभी टूटा हौसला मेरा
और लोगो ने कह दिया कितना बदल गए हम।।-
कभी वक़्त को जीता मैंने,तो कभी वक़्त ने मुझे जीत लिया
इसी हार-जीत की कश्मकश में एक और साल बीत गया।।
-
कोई नही जानता की मेरी मुहब्बत है तू...
ये दिल खुद भी नही जानता आखिर तू ही क्यूँ।।
एकतरफा ही सही पर तुझसे इश्क़ किया है
तेरी मौजूदगी से ज्यादा,तेरी यादों को जिया है।।
-
ना आप गलत थी न आपसे दिल लगाना गलत था
जिस मोड़ पे आप मिले उस रास्ते जाना गलत था
कातिल नजरो से नजरो का मिल जाना गलत था
मुहब्बत में अनजान शख्स को आजमाना गलत था।
गर प्यार था बेइंतेहा तो प्यार को छुपाना गलत था
हमारी तरसती नजरों से तेरा नजरें चुराना गलत था
मेरी नही थी ओ... मेरा उनपे हक़ जताना गलत था
एकतरफे मुहब्बत को पल्को पे सजाना गलत था।
...किसी ने तय नही की मुहब्बत की हदें कभी
...पर जिस तरह मुहहबत उनसे हुई,
उस हद तक जाना गलत था।।-
शुक्रिया उनका जो हमें लिखना सिखा गया
गम में भी मुस्कुराते हमें दिखना सिखा गया
यु तो नही जानता था कोई हमें इक शायर की तरह
शुक्रिया उनका जो खुद शायरी बन हमें शायर बना गया-
हर रूप तुमसा हो तो मुहहबत कई बार होगी
दूसरी मुहहबत गुनाह है तो गुनाह बार बार होगी
ओ कहते है एक ही दिल कितनी बार लगावगे
अगर तुम न मिले तो गुनाह हजार बार होगी ।।-
इस हंसते चेहरे की हक़ीक़त दुनिया कहां जानती है
कल पूरी रात मैं परेशान था बस मेरी माँ जानती है..-