Rushing into the World
Not knowing "Yourself" Is like
Jumping into the Ocean
Not knowing how to Swim...
But Yes!
Life teaches it all!!-
आँखों में ज़रा ऊँचे ख्वाब रखती हूँ,
ज़ुबा पे लिहाज़ का स्वाद रखती हूँ,
यकीन मानो!...होंठो पे सच्ची मुस्कान रखती हूँ!!
सच्चाई की आदत है,इसलिए बहुतों को खुद से नाराज़ रखती हूँ!!
रहूँ मैं चाहे कहीं भी......
दुआएँ माँ-बाप के,अपने साथ रखती हूँ!!
इश्क़ करना सीखा नहीं...बस...
लबों पे नाम अपने खुदा का
और दिल में हिंदुस्तान रखती हूँ!!!
-
Don't be ashamed of being yourself , rather be afraid of losing yourself !
-
Once you know well about yourself , you won't be affected by others opinion about you!
-
ना ही रंग बदलूंगा, ना ढंग बदलूंगा, ना अपना स्वरूप बदलूंगा|
जाना है तो चले जाओ सब लेकर, मैं बस अपनी सच्चाई रख लूंगा|-
संभल कर रहना जरा !!
यहाँ के लोगो को अपनी ही तारीफ करने से फुर्सत नहीं मिलती !!
हमें क्या खाक समझेंगे ?-
झूठे है वो सब
जो मुझे सबसे ज्यादा चाहने का दावा करते है
क्योंकि जानता हूँ में
मुझसे ज्यादा प्यार मुझे और कोई नही कर सकता-
एक इंसान के लिए दो चीजे बहुत ही Important होती है !
इज्जत और खुद्दारी !!!-
तू कहां ठहरा है तुझको
आज चलना ही पड़ेगा
छोड़कर सारा धरातल
आज उड़ना ही पड़ेगा।
क्या हुआ जो हो गया वो वक़्त जाया
अभी भी खाली पड़ा आकाश सारा
छोड़कर मन की व्यथा को
उस हृदय की वेदना को
कुछ नया करना पड़ेगा
तू कहां ठहरा है तुझको
आज चलना ही पड़ेगा।-
" तो मै क्या करूँ ?"
इसका जवाब दुसरो से नहीं खुद से पूछो !!!
क्योंकि दूसरों से ज्यादा वो तुम्हारा साथ देगा !!-