तू सही.......
ओर मैं ख़ामोश ही सही
-
मेरी खामोश सी जिंदगी में आवाज़ हो तुम...
सिर्फ चैन नहीं मेरी तड़पती हुई दिल के सुकून हों तुम...-
आज देखा उसे मैंने
वो लबों से तो चुप थी
पर उसकी नमी से भरी नज़रें खामोशी
से मुझसे लाखों सवाल करती हैं |— % &-
Kisi ne hamse puchha ki tumhe kitni baar pyaar hua
E-khamoshi
Hamne kha jab jab dekha hamne unki aankhon m hame har baar pyaar hua-
लोग कहते हैं कि शब्द बहुत चुभते हैं..
जनाब ,
शब्द तो बस चुभते है..
मगर खामोशी तो ज़िन्दगी ले जाती है..
@kriya
@she_shaurya-
Tujhse intezaar karwane ki khata itni hui
E khamoshi
Ki Tere intezaar m waqt nhi milta hame tujhe khamosh karne ka-
"Khamosh lafz, gustakh aakhen bahut kuch kehti hai bas jarurat hai inhe padne ki"
-
शायद बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना,
जिन रिश्ते मे आप टूट रहे हों....!!-
तुमने चुप रहके सितम और भी ढाया मुझपर,
तुमसे अच्छे हैं मेरे हाल पे हंसने वाले।-