woh jhalla mera best friend ban jayega
koi mere itne nakhre uthayega,
mere udaas hone par jocks suna kr mujhe hansayega .
mere liye har kisi se lad jayega
mere gussa hone par mujhe manayega .
Aur Haan yeh rishta mein zara chhupa kar rakhti hu duniya se,
kyoki uska or mera rishta iss duniya ko samjh nahi aayega .
ek ladka ladki ka dost hona ,
samaaj ko kabhi raas aaya hai jo ab raas aayega .
socha nhi tha ki dost ke roop mein
ek farishta mil jayega
woh jhalla sa ladka mera best friend ban jayega .-
par yaha kuch zayada nhi milega aapko bas itna jaan lijiye
krishna ... read more
क्या होता हैं खुशियों का खज़ाना
मुसीबतों में एक आवाज़ देने पर चले आना
उदास होने पर बेवज़ह की बातों पर हसाना
साथ होने पर लड़ते रहना ,
एक दूसरे के बिना भी न रहना
दोस्तों के साथ गुज़रे पल कहाँ ही मिलते हैं दोबारा
तुम मिले तो जाना कि ऐसा होता हैं याराना
क्या होता हैं खुशियों का खजाना |-
ए खुदा
उसके हिस्से वो जो चाहे वो आ जाए ,
पर बस मेरे हिस्से वो आ जाए |
मेरी सारी खुशियाँ उसकी ,
उसके सारे ग़म मेरे हो जाए |
मेरी अंधेरी रातों का सवेरा हो जाए,
मेरा सब कुछ तेरा ,
पर तू बस मेरा हो जाए |
सिर्फ उसका दिल या जिस्म नहीं ,
उसकी रूह तक मेरी हो जाए |
ए खुदा उसके हिस्से वो जो चाहे वो आ जाए ,
बस मेरे हिस्से वो आ जाए |-
आखिर मोहब्बत में मजबूरी क्यों हैं ?
जिसने ज़ख्म़ दिए ,वही शक्स
मरहम के जैसे ज़रूरी क्यों हैं |
प्रेम तो राधा कृष्ण ने भी किया था ,
फिर उनकी मोहब्बत की कहानी अधूरी क्यों हैं ?-
किसी के भी हिस्से जा सकता हैं ,
मुझे ख़्वाहिश इश्क़ के आखिरी गुलाब की है'
जो सिर्फ़ मेरे हिस्से आए |-
मेरा दिल उसकी मंजिल हो
मेरे जिस्म की उसे न भूख हो ,
मुझे मेरे फैसले लेने की पूरी पूरी छूट हो
मेरे और उसके रिश्ते की डोर अटूट हो |-
सितम तेरा ,शिक़ायत भी तेरी
मैं हरदम मुस्कुराऊं ये ख्वाहिश भी तेरी |-
ये सांसे चले भी तेरे लिए
थमे भी तेरे लिए ,
तुम कुछ ऐसे हो गए हो अब मेरे लिए |-