क्षमा करना, क्षमा पाना ज़िन्दग़ी का सार है
पर नहीं यह मात्र एक दिवस का त्योहार है
हो निवृत्ति आत्मा पर पड़े हुवे आवरण से
ख़ुद के अन्दर झाँकना, निज निष्ठ यह व्यवहार है
ना बरस, ना दिवस कोई, सतत पश्चाताप का
क्षमा सबको, मुझे भी सबकी क्षमा स्वीकार है
🙏🙏🙏खमत खामणा🙏🙏🙏
-
As we celebrate Mahaparva Paryushan, with a humble heart and folded hands, I ask for your forgiveness if I have knowingly or unknowingly hurt you in any way through my words, actions or deeds.
Michhami Dukkadam🙏🏻
Priyank Nolkha(rush_hunter)-
अनेक अवसरों पर मन की सिमाएं खो जाती है
इक पल में अनेकों हृदय दुखाए जा सकते हैं
एसे ही किसी अवसर पर हमनें आपके हृदय दुखाया हो तो सम्वतसरी के पावन पर्व पर सरल अन्त करण से खमतखामना करते हैं
-
चंचल मन शरारती, है बहुत नादान...
कभी दुखाए दिल किसी का, कभी कर दे अपमान...
कभी कर दे अपमान लेकिन, दिल है मेरा सच्चा...
गलती कर देता है, जैसे हो कोई छोटा बच्चा...
कहत कवि "हर्षकुमार", बड़े क्षमा वीर हैं आप...
करबद्ध होकर खड़ा हूँ मैं, मुझको करना माफ...
🙏"खमत खामणा"🙏-
I am a human and
u a superb human
So please forgive me
for any verbal
or
non verbal
transgressions
of mine-