ख़्वाबों की गलियों से ज़रा आज तुम निकल आओ,
इस तन्हा दिल की धड़कनों में ज़रा तुम ठहर जाओ।-
Hence proved #Money ... read more
The Perception of Reality,
is more Real than
Reality itself.
———————————————————
वास्तविकता की धारणा,
स्वयं वास्तविकता से
अधिक वास्तविक होती है।-
Silence is not the
Absence of Words,
But the Presence of Thoughts
Too Deep to be Spoken-
ये तो महंगाई का दौर है,
यहाँ हर बंदा चोर है,
बस पकड़ा जाए फिर कहता है,
"मैं नहीं, वो तो कोई और है।"
--------------------------------------------------------
This is the era of inflation,
Where everyone’s a thief in the nation.
When caught, they give an explanation,
"It’s not me, just a misconception."-
अहंकार में तीनों गए
धन, वैभव और वंश
ना मानो तो देख लो
रावण, कौरव, कंस-
अहंकार में तीनों गए
धन, वैभव और वंश
ना मानो तो देख लो
रावण, कौरव, कंस-
कृत्तिका नक्षत्र में जल की बूँद
जब सीप में गिरती है तो मोती बनकर निकलती है।
लेकिन अगर वही बूँद
नाग के मुँह में गिरती है तो ज़हर बनकर निकलती है।
तो दोष उस जल की बूँद का है,
सीप का है, या नाग का?-
An Animal can Never Become Human,
No matter How Hard it Tries.
But for a Human, just One Moment is Enough to Become an Animal.
————————————————————
कोई जानवर कभी इंसान नहीं बन सकता,
चाहे वह कितनी भी कोशिश कर ले।
लेकिन एक इंसान के लिए,
जानवर बनने के लिए बस एक पल ही काफी है।-
"People say they don't Lie;
However, this very lie is
Their Ultimate Truth."
-----------------------------
"लोग कहते हैं कि वे झूठ कभी नहीं बोलते,
हालांकि उनका यही झूठ ही
उनकी सच्चाई है।"
-