दर्द छुपाने का ये नया तरीका है
कोई मुझे बताए कि
मोहब्बत करने का क्या यही सलीका है.....?-
केद हे जसबो की अंधिया दिल में
सब्र का बांध जो टूटा तो कयामत होगी"
-
क्या कहूं के
अब एक मुद्दत से, कोई बात नहीं होती,
घिर आते है बादल,बरसात नही होती,
जो गुजारी थी,तेरी मदहोश बाहों में "कैद"
उतनी खूबसूरत, अब कोई रात नही होती ।।।-
मुझमे एक मनचली सी ,बेफिक्र सी लड़की अब कहीं कैद है बैठी ,एक रोज वो मुझसे एक सवाल है कर बैठी...
पूछने लगी वो मुझसे की कल तक तो तुम आसमान को छूने की ख्वाहिश रखती थी ,मुस्कुराते हुए सबको अपनी मुस्कान बाटते फिरती थी ,और आज यु डरकर सेहमी सेहमी सी ज़मीं पर क्यों हो पड़ी...
मैं उसे कुछ ना समझा सकी ,आँखों में आंसू भरे हुए बस उसे सुनती रही...-
दिल के किसी कोने मे
कैद हो तुम आज भी,
तुम्हें मेरे बारे मे पता नहीं
चलता या नजरअंदाज करते हो,
ज़रा ये तो बताओ जनाब ,
किस बात का घमंड रखते हो?-
" क्रोध क्षणजीवी होता है, उसका परिणाम चिरंजीवी होता है..."
"Anger is momentary, it results in chiranjeevi ..."
-
एक लम्हे को यु क़ैद किया है ज़हन मे
बस हर लम्हा उसी को जिते रहते है हम-
अभी तो साल गुज़रे है कई साल गुजरना बाक़ी है
ये सज़ा उम्र कैद है अभी उम्र गुजरना बाकी है...
ये कुछ दिन की रिहाई है जो अपनो से मिल लेंगे हम
ये ज़मानत नही है जो वही रह लेंगे हम...
-
उन बेवफ़ा गलियों से अब नहीं गुज़रा करते हम
बस कुछ किससे ही केद रह गए हैं अब तो उन पन्नो में ❤️-