क्योंकि मेंरी यादें
अब भी तुझमें जिंदा हैं....।।-
Pareshaan hai vo dekhkar ki nahi tuta ab tak hamara dum...
Soch me to honge hi ki itne zakhmo ke baad bhi akhir kese zinda hai hum!!!-
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे,
अभी तो मिले हैं क्या पता कब बिछड़ जाएंगे मेरी इन बातों से नाराज ना होना ये वही बातें है जो हम सबको याद आएंगे.....
और होठों पर बेवजह हल्की सी मुस्कान आएगी.....-
मर गई इंसानियत मगर इंसान अभी जिंदा है
जिस्म को नोच कर खाने वाला शैतान वो जिंदा है
रोज एक द्रौपदी की लुटती है आबरू
आज भी कहीं ना कहीं वो दुशासन जिंदा है..!-
तुमने तो कत्ल कर दिया इश्क का क्या करें
कोई नी मैं इश्क लफ़्ज़ों में हमेशा जिंदा रखूंगा
जमाना सुनेगा तुम तरस जाओगे जिक्र को
तेरा नाम ना लूंगा बस तुझे चंदा कहूंगा
-
Sita "jinda" milli, yeh Ram ki takat thi
Sita "pavitra" milli, yeh Ravan ki mariyada thi
Ravan banna bhi kaha asaan?
-
धुँआ धुँआ सा कर देता है दिल में आदमी
फिर भी जिन्दा रहने का अहसास क्यूँ बाकी है-
होकर ग़मजदा़ जो ढूंढ रहे थे हमे लाशों के ढेर में
मुस्कुराए तक नहीं वो हमें ज़िन्दा देख कर..... 💞
-