Nashe me ho na abhi tum ,, mohabbat sara nasha utar bhi degi
-
तुम रास्ते की बातें करते हो ना..!
मुझे तो मंजिल तक साथ जानी थी..!!
इस सफर में,
तुम्हें खो कर ही तो खुद को पाया है मैंने..
जब खुद को टूटे हुए स्वाभिमान से लड़ते देखा था मैंने..!!
ना चाहते हुए भी मां बाप के झुकते सम्मान को देखा है मैंने..!!
बेइंतेहा भरोसा था जिस पर..!!
एक पल में उसे रंग बदलते देखा मैंने..!
एक हवा का झोंका आया जैसे ही..
उसे मन से उतरते देखा है मैंने..!
सिलसिला कुछ यूं आगे बढ़ता गया...!
उसकी झूठी मोहब्बत को जलते देखा है मैंने....!!!-
झूठ:सच बोलना लोगो की फितरत है हमारी नहीं।
कि तुमसे बात करते रहे और नज़र रखे दूसरी
ये रूचि हमारी नहीं।।-
Bahut Dekhe hai humne jhuti mohabbat ke fasaane.... Ab ek aur sahi
-
बहुत अच्छा लगा था वो ख्याली पुलाव,
जो तुमने मेरे सपनो की आंच पर पकाया था;
आज भी बेहद दर्द देता है तुमने झूठे सपनो का नमक मिलाकर धोखे की चम्मच से जो खिलाया था....💔!
-
Pehle ko abhi bhule nhi
Or tum nya paigaam lekar aaye ho
Usi ki tarah kya in ankhon me bharne
Jhute armaan lekar aaye ho?-
कटे गी ज़िन्दगी तेरी अकेले जब हम ना होंगे तेरे पास , रोयेगी तू उस वक़्त जब याद आएगी हमारी तुमको तुम्हारे पास , ना होंगे हम ,ना होगा कोई चुप कराने वाला तुम्हारे पास , तब उस वक़्त तुझे ये एहसास होगा की,मान जाते उसके बात को ये दिन देखना नसीब ना होता, रोता था जो सिर्फ मेरे लिए आज ,वो और किसी का ना होता।
टूटा दिल #झुटे वादे।।-