मत झांकना अपने गिरेबान में जालिमों
मैं नहीं चाहती की तुम
अपने आप से नफ़रत कर बैठो-
दूसरों के बारे में कुछ बोलने से पहले ,
तू खुद अपने गिरेबान में झांक ले,
किसी और कि गलती बताने से पहले,
तू अपने मुंह की ओर भी तांक ले...-
कभी तो अपने गिरेबान में भी झांक कर देख लिया कीजिये🤗ज़नाब,
हर रोज़ दूसरों को ही ज़लील करना अच्छी बात थोड़े ही होती है😇...-
जिन आँखों में डूबे रहने की आरज़ू थी कभी
आज उन आँखों में झाँकना भी गंवारा नहीं ....-
कभी इस चिलमन से तुम झांको
कभी इस चिलमन से हम झांके
लगा दो आग इस चिलमन मैं
ना तुम झांके ना हम झांके
🤣🤣
-
Dil Se Shauq-e-Rukh-e-Niku Na Gaya
Jhankna-Takna Kabhi Na Gaya
دل سے شوق رخ نکو نہ گیا
جھانکنا تاکنا کبھو نہ گیا
दिल से शौक़-ए-रुख़-ए-निकू न गया
झाँकना-ताकना कभू न गया
The passion for the heart did not stop
Peek never looked back
-
मत झाँकना तुम कभी मेरी मदभरी आँखों में,
कहीं ऐसा न हो तुम मुझसे मोहब्बत कर बैठो।
प्रयाग-
गर हो सके तो,
मेरी आँखों में झाँक कर
मुझसे बात किया करो;
शायद तुम्हें
तुम्हारी अहमियत
समझ आ जाए!
गर हो सके तो,
मेरी आँखों में
झाँक लिया करो.....
-
खिड़की से झांक कर यूं ना देखा करो हमे
हमारे पड़ोस में ओर भी तितलियां है, थोड़ा
उनका भी ख्याल रखा करो-
ना झाँको खिड़की से यूँ कोई प्यार समझ बैठेगा,
चल रहा है रोज़े का महीना,
कोई चाँद समझ बैठेगा 💀-