Prayag Garg  
867 Followers · 160 Following

Joined 29 December 2018


Joined 29 December 2018
6 APR 2024 AT 6:56

ये सच है कि तुम्हारी ख़ता नहीं मेरे बर्बाद होने में,
मगर ये भी सच है कि मैं बर्बाद हुआ तेरे प्यार में।

प्रयाग

-


2 APR 2024 AT 8:11

शब ए हिज़्र में,
तेरी बहुत याद आई।

प्रयाग

-


2 APR 2024 AT 8:02

दिल उदास है तेरे इश्क में मिले ग़म सह सह कर,
मेरे पागल दिल को तेरी याद आती है रह रह कर,
अब तो कर दे इजहार ए मोहब्बत मेरे हसीं सनम,
मैं तो अब थक गया हुँ तुमसे ये बात कह कह कर।

प्रयाग

-


1 APR 2024 AT 20:39

ऐ दिल चल आज उनसे इजहार ए मोहब्बत करते हैं,
अगर वो ख़फ़ा हुई तो अप्रैल फूल का बहाना है ही।

प्रयाग

-


1 APR 2024 AT 18:11

मुझे तेरी हर बात पर पूरा एतबार है,
तु झूठ ही कहदे तुम्हे मुझसे प्यार है।

प्रयाग

-


1 APR 2024 AT 18:10

दिल पुरसुकून था एक अर्से बाद तुमको भूला कर,
तुने इसे ग़मगीन कर दिया ख़ुद की याद दिलाकर।

प्रयाग

-


16 FEB 2024 AT 9:20

ईश्वर तुम्हे क्या पता कि क्या होता है नारी का दर्द,
तु तो आया धरा पर कभी राम और कृष्ण बन कर,
तुने और मर्दों की तरह दर्द दिया राधा और सीता को,
तु जाने ये जब तु आए यहाँ नारी का रूप धर कर।

प्रयाग

-


16 FEB 2024 AT 9:17

न कर दूसरों पर यूँ जाया ख़ुद को,
रख ख़ुद के लिए कुछ बकाया ख़ुद को।


प्रयाग

-


28 JAN 2024 AT 15:08

क्या हुआ जो उसने तापने को मेरा दिल जलाया,
इस बहाने मेरा दिल उसके कुछ तो काम आया।

प्रयाग

-


28 JAN 2024 AT 13:11

मेरा दिल बहुत जलाती हो तुम आजकल,
जब मैंने हसीन सनम से किया ये गिला,
वो बोली क्या करूँ जो न जलाऊँ तेरा दिल,
मुझे ठंड में तापने को और कुछ न मिला।

प्रयाग

-


Fetching Prayag Garg Quotes