Jaruri hai KYa is isqk m
Mujhi ko Dard ho
Han tum hi tumhi khudgarz ho
🥺🥺🥺
Jaruri hai KYa is isqk m Dard ho
-
उन्हें शब्दों में लिखना आसान नहीं,
वो मेरा हिस्सा हैं,कोई दास्तान नहीं!!
-
आँख खुलने के लिए
कुछ सपने टूटने भी जरूरी हैं
जानोगे कैसे उड़ान की कीमत
तभी तो गिरना भी जरूरी है...
-
Someone : You are
changed
Me : Haan thoda muskil
tha, lekin ab maja araha
hai...😊🤞-
थोड़ा नाराज रह मझसे,
फिर आऊँ, तुझे मनाने मैं।
"फासले" भी जरूरी है,
"फैसलो" तक आने में।।-
मेरे जज्ब़ात को तुम्हारे लफ्ज़ जरूरी हैं,
मेरी रूह को तुम्हारी नब्ज़ जरूरी है,
मेरे हुस्न को तुम्हारा नूर जरूरी है,
मेरे दिल को तुम्हारा सुकून जरूरी है,
तुम्हारा प्यार अब साँसों सा जरूरी है,
तुम बिन अब ये जिंदगी अधूरी है।।
-
जरूरी है...
दर्द में भी मुस्कुराना जरूरी है,
वो ना आए तो ना सही, उसकी यादों का आना जरूरी है।
वक़्त नहीं है उसके पास कि वों खत लिखे मुझे,
वक़्त बेवक्त हिचकीयो का आना ज़रूरी है।
मोहब्बत में वो ना भी मिलेगा तो क्या ग़म है,
एक तरफा ही सही मगर निभाना जरूरी है।
इस दफा आए तो याद रखूंगा,
उसका लोट के न जाना जरूरी है।
कि लोग कहते है कि राधे राधे जपो तो चले आते है बिहारी,
चाहे रकीब के साथ भी आए तो क्या हुआ मीरा को तो बस गिरधारी का दीदार जरूरी है।-
कुछ यूँ समेट लो मुझें....
अपने आगोश में...
की आज मुझे तेरी जरूरत....
हैं हद से ज्यादा....💏-
Dil ka thoda tuth Jana bhi jaruri hai..,
rishto kaa chut Jana bhi jaruri hai..
unkhe khatir le liye kuch iljam khudipe, aakhir unka dil rakhna bhi to jaruri hai,..
Chalo Mana ki vo be-wafa naa the,
magar humne bhi koi be-wafa nhi,ye batlana bhi to unko jaruri hai..
mana ki abb hum paraye Kar diye Gaye.
magar kabhi hum bhi unke apne the, ye ehesas dilana bhi to jaruri hai..-