जनहित मे जारी है बाहर बहुत बड़ी बीमारी है
ये जो महामारी हे इनसे बचने की एक ही समझदारी है,
मत निकलो घर के बाहर रहो अपनो के संग मिलकर यार
ये ही समझदारी है,
ये ही बात हमे खुद को ओर अडोस पडोस मे समझानी है,
क्यूँकि ये पूरे देश मे जनहित मे जारी है,
बार बार धोते रहो अपने हाथ ओर बताते रहो ये ही सबको बात,
जितने रहोगे स्वच्छ उतने रहोगे स्वस्थ
ये बात हमे खुद को समझकर बाकी सबको भी समझानी है,
सबको पता है क्यूँकि ये महामारी पूरी दुनिया मे भारी है,
क्यूँकि ये जनहित मे जारी है बाहर बहुत बड़ी बीमारी है घर पे रहना ही समझदारी है...-
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू का मै समर्थन करती हूँ और बड़े बुज़ुर्गों और बच्चों से अपील करती हूँ कि आप इसका पालन करें ..
22 मार्च सुबह 7 से रा त 9 बजे तक-
खुली सड़क घर में पूरा परिवार एक साथ देखा है,
आज जमाने बाद पुराना वाला इतवार देखा है
-
इन खाली लम्हों मे ,
कोई काम निकालो न ।
थक गया है मन अब ,
घर मे रह कर , चलो अब
कुछ सोचकर दिल को
फुसलाने का हल भी
निकालो न ।।-
Pm modi addresses the nation of corona virus The prime minister begs on the Indian people " I need your time for the next few weeks"🇮🇳 so please ready for janta curfew
-
राजनीति में ढेर सारी संभावनाएं होती है
आन्दोलन का कहर सहानुभूति की लहर
असंतुष्टि का माहौल जातीयों का मेलजोल
धार्मिक ध्रुवीकरण टिकट का वितरण
सोशल मीडिया के दाव जनता के पुराने घाव
मुद्दों का भरपूर दोहन वादों का अति प्रलोभन
अपनी अपनी ईमानदारी देश हित के लिए वफादारी
सिने चेहरे का जादू जो भीड़ करे बेकाबू
अंत में जो जीता वो होता है महान।।
election2022-