सफर तक साथ है, फिर बस याद है।।।-
तुम्हारे हिस्से की आंसू, रात में बहाकर आ रहा हूं,
उसी बहते आंसू की नदी में, मेरा प्यार डूबो के आ रहा हूं।।-
ख्वाबों में तरासा जिसे, तस्वीर लिए फिर रहा दर बदर।।
हकीकत में अब मोहब्बत मिलती कहां है इधर ???-
अब कभी मिल गए, तो मिलेंगे ऐसे
जैसे कभी मिले न थे।।
तुम यूंही गुजर जाना रास्ते से,
और हम पीछे मुड़कर न देखेंगे।।-
भुला नहीं हूं में वो बाते, गुजरे वक्त की।
मुझे आज भी याद है, कल की तरह।।
सब एक मंजर की तरह आंखों से,
दूर चला जाता है, तुम्हारी तरह।।।-
रास्ते अलग हो, तो अलग होना ही होता है।
इसलिए सफर का मजा लजिए।।
उन खूबसूरत यादों को सफर के,
ऐसे मोड़ पर रखिए
जहां बिछड़ने का गम हो और मिलने की खुशी।।-
कुछ ऐसे दर्द है, जिनकी दवा नही।
हम मर रहे है, जीने के लिए।।
वो जिंदगी है,
और जिंदगी को खबर ही नहीं।।-
इंसान जिसे पसंद करने लगता है,
उसकी खूबसूरत छवी मन में बना लेता है।।
जो वास्तविकता से परे होता है।।-
हम वहां कम क्यूं पड़ जाते है,
जहां हम सबकुछ होना चाहते है।।
वो जो हमारे मरने पर अफसोस भी न करे,
हम उनके लिए क्यूं जीना चाहते है।।
वो तो याद भी मतलब से करते है,
फिर हम उनकी यादों में क्यूं जीते है।।
हम वहां कम क्यूं पड़ जाते है,
जहां हम सब कुछ होना चाहते हैं।।-