जनाब, जो इतना हसीन बनके आओगे
हम सँभलते रह जाएंँगे
तुम फ़िरसे फिसलाओगे
-
ये इश्क़ है जनाब ,
दूरियो में भी निखर जाता है ,
वो इश्क़, इश्क़ ही नहीं ,
जो दूरियो में बिखर जाये..!!!-
आप मेरी मोहब्बत नहीं ,आप मेरा गुरूर हो।
दुनिया में बहुत से हीरे है ,पर आप मेरा कोहिनूर हो।-
ये ज़िन्दगी तेरे साथ हो,ये आरज़ू दिन रात हो।
ए जान
मै तेरे संग संग चलू तू हर सफर मेरे साथ हो।-
ये मोहब्बत है जनाब ,
दूर रहकर भी बढ़ती जाती है ,
ये दूरी उन्हें हमारे दिल के ,
और भी करीब लाती जाती है ,
......|^^💏^^|......
भले लाख रोक ले हम ,
फ़िर भी उनकी हर याद ,
दिन-रात हमें तड़पा जाती है..!!!!-
ये Lockdown है जनाब ,
अपने-अपनो से इसमें नजदीकिया बेहिसाब हो गई,😊
लेकिन....😌😌
दो दिलो की मोहब्बतो में दूरियाँ भी लाजबाव हो गई..!!!!💞
-
क्या लिखूं इस कलम से इसमें स्याही की कमी है।
तू तो मेरे चाय की तरह है बस प्याली की कमी है।-
I don't know when, I become closer to you.
I don't know when, I am crazy for you.
But I know the only thing, that I can't live without you.-
ना मुझे हार चाहिए ना ही जेवहरत।
इंतजार है तो बस इस बात का की कब आप लेकर आएंगे मेरे घर अपनी बारात।-