QUOTES ON #JAISLMER

#jaislmer quotes

Trending | Latest
14 MAR 2021 AT 8:36

अब
आपकी
"मूमल"
कोई
नहीं
सुनाएगा।।😔
#RIP
#DppuKhan

-


7 JUN 2020 AT 21:54

उलीच ली रेत , खोद लिए पत्थर
काट लिए पेड़ , तोड़ दी मेड़
रेत से पक्की सड़क ,
पत्थर से मकान बनाकर
लकड़ी के नक्काशीदार दरवाजे सजाकर
अब भटक रहे हैं
मृत कुओं में झाँकते,
रीती नदियाँ ताकते झिरिया , खोजते लू के थपेड़ों में
बिना छाया के हो जाती सुबह से शाम
फिर भी सब बर्तन रहते खाली ।
सोने के अंडे के लालच में , मुर्गी मार डाली !!

-


8 OCT 2020 AT 14:46

तेरी मेरी कुछ यूं कहानी हैं
जैसे जैसलमेर का रेगिस्तान और राजसमन्द का पानी है।

-


16 AUG 2017 AT 20:37

हबीब से बने रकीब, और रकीब से फिर गैर हो गए हम,
हुआ करते थे कभी उदयपुर, अब जैसलमेर हो गए हम।

-


11 JUL 2020 AT 22:38

रूठ जाने की ख़्वाहिश इश्क़ में कहाँ होती है
अग़र शख़्स मतलबी हो, तो अलग बात है

-