QUOTES ON #JAIPURITES

#jaipurites quotes

Trending | Latest
17 DEC 2020 AT 10:51

राजा जय सिंह का अरमान है,
प्रेमी जोड़ियों के लिये प्यार भरा फरमान है...❤️


फूलों का सिसोदिया बाग भी है,
जलमहल की सुहानी शाम भी है...💖

आमेर का शाही महल चार चाँद लगाता है,
पिंकसिटी नाम हमारी शान को और बढ़ाता है...😍

-


13 JUN 2020 AT 10:24

जिक्र हो तेरा महफिल मे गर तो
कशिदे गढने बैठ ही जाता हूँ
कुछ तो नशा है बातो मे तेरी
चंद लम्हो मे सदियाँ जी जाता हूँ 💝

-


31 DEC 2019 AT 10:51

Jaipur 1℃ temperature

-


14 DEC 2021 AT 22:04

मैं तुझमें कुछ इस क़दर डूबता जाऊँ।
कि तू कड़क चाय मैं पार्ले जी हो जाऊं।
❣️

-


24 OCT 2020 AT 23:25

ए शहर ना भुला 'मुझे'
तेरे नाम से ही मेरी पहचान है

-


23 SEP 2020 AT 15:19

सब के नसीब में महल थोड़े ही होते हैं,
कुछ लोग पास रहकर भी बड़े मगरूर होते हैं |
दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ,
हर किसी के शहर में हमारे जैसे जल महल थोड़े होते हैं ||

- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3

-


21 AUG 2020 AT 10:27

Tum barish sa ishq to karo,
Hum jaipur ki tarah doob na jaye to kahna..||

-


25 MAR 2020 AT 17:11

कभी वो देश की मिट्टी
मेरी अपनी हुआ करती थी,
चुक़ी मे उनमे समाया हुआ था
और वे मुझमे,
पर इस महामारी ने
सब निरस्त कर दिया,
अब तो मानो जैसे
यह पराया प्रदेश भी
अपना सा लगता है,
कोई नाम कमाने तो
कोई शोहरत बनाने
आता हे इस बम्बई नगरी मे,
ना शुरूआत का कुछ पता
और ना ही अन्त का...😔

-