Prashant Bhardwaj  
897 Followers · 124 Following

read more
Joined 31 March 2020


read more
Joined 31 March 2020
24 AUG AT 16:36

ज़िंदगी के सफ़र में हर रिश्ता एक जैसा नहीं होता।
कुछ लोग हमें सीख देकर चले जाते हैं,
और कुछ लोग हमारा हाथ थामकर साथ निभाते रहते हैं।
दोनों ही ज़रूरी हैं – क्योंकि एक हमें मज़बूत बनाता है
और दूसरा हमें अपना होने का एहसास कराता है।”

-प्रशान्त भारद्वाज
INSTAGRAM-@POETRY_LI3

-


14 AUG AT 0:15

ग़ज़ल — "उसकी याद का मंजर"

मैं कभी ठहरा, कभी राह में थम सा गया,
उसकी याद का मंजर मुझे जीने नहीं देता।
हवा में अब भी तेरी खुशबू ठहर जाती है,
ये दिल ज़रा-सा भी सांस लेने नहीं देता।l
तेरी हँसी का असर अब भी वही बाकी है,
ज़ख्म पर जैसे कोई फूल सीने नहीं देता।
तेरे जाने के बाद घर घर नहीं लगता,
आईना भी अब अपना चेहरा देखने नहीं देता ll
तुझे भुलाने की कसम रोज़ मैं खाता हूँ,
मगर ये दिल तेरे सिवा किसी को बसने नहीं देता।
प्रशान्त कहता है— इश्क़ में यही होता है,
जिससे दिल लगे, वही चैन रहने नहीं देता ll
✍️ प्रशान्त भारद्वाज
INSTAGRAM- @poetry_li3

-


2 AUG AT 1:51

वो जो समझ रहे है मुझे अपने पांव की बेड़ियां,
उन्हें पता नहीं उनकी मंजिल का जरिया हूं मैं ll

- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3

-


6 JUL AT 16:32

अपने शब्दों पर इतनी धार रखते क्यों हो,
मेरे दिल में इतने जख्म देते क्यों हो ll
मैं जो ख्वाबों में आकर चला जाता हूं,
अपनी रातों को सजा देते क्यों हो ll
याद है तुम्हें बस एक ग़लती मेरी
और बातों को भुला देते क्यों हो ।।
अधूरी सी , अनसुलझी पहेली हो तुम,
मेरे सवालों के बदले सवाल करते क्यों हो।

-प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3

-


25 APR AT 16:41

धर्म अगर जानना है तो बराबरी में तुम लड़ा करो,
ए बाबर की औलादों, छाती पर वार किया करो ll
धर्म अगर पूछा है तो फिर जवाब अब सुन लो तुम,
नालायक निकम्मे नाकारे सूअर की औलाद हो तुम ll
#पहलगाम
🖋️- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3

-


16 NOV 2024 AT 2:57

ऐरे- गैरे भी आ रहे है अब करीब मेरे,
उसकी बेवफाई के चर्चे अब सरेआम हो चुके है ll

- प्रशान्त भारद्वाज
Insta- @poetry_li3

-


25 OCT 2024 AT 10:51

उसने अपने हाथों में मेरा नाम दिखाया सबको,❤️
किस्सा कुछ और था, सुनाया कुछ और सबको ll💔
-प्रशान्त भारद्वाज

-


21 AUG 2024 AT 22:58

तुम्हें देखते रहना इक ख्याल सा लगता है,
तुम्हारा हुस्न क्या बेशुमार लगता है।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है ll
तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं,
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है ll
देखने वाले देखते है घंटो तुमको,
मुझे तो पूरा इक जमाना लगता हैll
प्रशान्त बता क्या तेरी ग़ज़ल में जादू है ,?
बच्चा- बच्चा तेरा दीवाना लगता हैll❤️

- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3

-


23 JUL 2024 AT 12:02

उसके चेहरे का नूर कितना ज्यादा लग रहा है, 😍
पूर्णमासी का चांद भी मुझे आधा लग रहा है।।❣️

- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3

-


23 JUL 2024 AT 0:18

उसके चेहरे का नूर कितना गजब लग रहा है, 😍
देखो आसमां पर ये चांद भी अब आधा लग रहा है।।

- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3

-


Fetching Prashant Bhardwaj Quotes