अपने शब्दों पर इतनी धार रखते क्यों हो,
मेरे दिल में इतने जख्म देते क्यों हो ll
मैं जो ख्वाबों में आकर चला जाता हूं,
अपनी रातों को सजा देते क्यों हो ll
याद है तुम्हें बस एक ग़लती मेरी
और बातों को भुला देते क्यों हो ।।
अधूरी सी , अनसुलझी पहेली हो तुम,
मेरे सवालों के बदले सवाल करते क्यों हो।
-प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3-
#jaipurit... read more
धर्म अगर जानना है तो बराबरी में तुम लड़ा करो,
ए बाबर की औलादों, छाती पर वार किया करो ll
धर्म अगर पूछा है तो फिर जवाब अब सुन लो तुम,
नालायक निकम्मे नाकारे सूअर की औलाद हो तुम ll
#पहलगाम
🖋️- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram- @poetry_li3-
ऐरे- गैरे भी आ रहे है अब करीब मेरे,
उसकी बेवफाई के चर्चे अब सरेआम हो चुके है ll
- प्रशान्त भारद्वाज
Insta- @poetry_li3-
उसने अपने हाथों में मेरा नाम दिखाया सबको,❤️
किस्सा कुछ और था, सुनाया कुछ और सबको ll💔
-प्रशान्त भारद्वाज-
तुम्हें देखते रहना इक ख्याल सा लगता है,
तुम्हारा हुस्न क्या बेशुमार लगता है।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है ll
तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं,
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है ll
देखने वाले देखते है घंटो तुमको,
मुझे तो पूरा इक जमाना लगता हैll
प्रशान्त बता क्या तेरी ग़ज़ल में जादू है ,?
बच्चा- बच्चा तेरा दीवाना लगता हैll❤️
- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3-
उसके चेहरे का नूर कितना ज्यादा लग रहा है, 😍
पूर्णमासी का चांद भी मुझे आधा लग रहा है।।❣️
- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3-
उसके चेहरे का नूर कितना गजब लग रहा है, 😍
देखो आसमां पर ये चांद भी अब आधा लग रहा है।।
- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3-
हैं लाखों अपनी आंखों पर अहसान तुम्हारी सूरत के,
कितने अल्फाज बयां करूं ऐ जान तुम्हारी सूरत के।
ये दुनियादारी देख रही है महज चेहरे से सुंदरता को,
फीके है ये सब चांद सितारे आगे तुम्हारी सूरत के ll ❣️
विचारों का भंवर लेकर आया सामने जब तुम्हारी सूरत के ,
हो गए हो दर्शन जैसे कोई दिव्य परी की मूरत के ।।❤️
लगा मुझे जैसे सात लोक में कहां ऐसी सुंदरता है,😍
उर्वशी, मेनिका भी फीकी पड़ी है अप्सरा तुम्हारी सूरत के ।।
- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3-
मैं कभी ठहरा तो कभी रुक गया,
उसकी याद का मंजर मुझे संभलने नहीं दे रहा ll
-प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3
-
अल्फाज भी खामोश होने लगे है अब,
ये दर्द तो लिखा भी नहीं जा रहा ...💔
- प्रशान्त भारद्वाज
Instagram-@poetry_li3-