कितना गहरा तम हो, पर तुम
शमा जलाते चलना रे
- दीपाली-
ख़्वाब मेहनत करने से पूरे होते हैं,
सिर्फ सोचने से ख़्वाब पूरे नही होते।
-
अच्छा सोचो....
ख़ुद से प्यार करो....
ना खुद को दूसरों से आकों तुम....
बस ख़ुद में ही सुधार करो....
मुस्कुराओ बिना वजह....
ना वजह का इंतेज़ार करो....
ना उलझो....
अच्छे बुरे में तुम....
अपना मन निश्छल....
निस्वार्थ करो....
देखो क्या अच्छा है....
उस अच्छे का....
आभार करो....
ना डरो किसी परिस्थिति से तुम....
बस अपना सर्वोत्तम....
प्रयास करो...!!!-
It is nice to have competition;
it pushes you to do better,
gives energy and develop focus.
You’re not obligated to win.
You’re obligated to keep trying.
To the best you can do everyday.-
मैं खुश रहती हूं,
क्योंकि मैं खुश रहना चाहती हूं,
खुशी की अहमियत पहचानती हूं,
अगर आप ख़ुद खुश नहीं होना चाहते तो,
किसी दूसरे शख़्स की लाख कोशिशें भी बेकार जाएंगी,
खुशी ढूंढिए, शिद्दत से ढूंढिए, जरूर मिलेगी।-
"A man who has committed a mistake and doesn't correct it, is committing another mistake."
- Confucius (Chinese thinker)-
Think positive.
Because,
One positive thought can burn all the negative thoughts.
-
कामयाबी हाथों की लकीरों में नही
माथे के पसीने में होती है।-