मुस्कुराना तो हर खूबसूरत
लड़की की एक अदा है और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।
😂😂-
Please follow my account and don't forget to like ... read more
कसम है आपको अगर आप मुझसे रूठे
जब तक रहे ये साँस हमारा और आपका बंधन न टूटे,
आपने जो कहा था उसे करके दिखाना है
पूरी जिंदगी हमारा हमसफर बनने का वादा निभाना है।-
खामोशियों में एक धीमी सी आवाज है
तन्हाइयों में भी एक गहरा सा राज है,
इस बेरंग सी दुनिया में मिला ना था कोई
आप जब से मिले, हमें खुद पर नाज़ है।-
मुहब्बत होठों से नही, उनसे निकली मीठी बातों से है..
क्योंकि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा उनकी भोली
आँखों में है।-
एक रात वो गयी थी
जहां पर बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वहीं पर रात रोक के।-
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस
पहले न बरस की वो आ न सके
फिर इतना बरस की वो जा न सके।-
इक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी,
कमबख्त उस शमां के उठते हुए धुएं ने तो
तुम्हारी तस्वीर ही बना दी।
-
कहीं तो दिल में यादों की इक सूली गढ़ जाती है
कहीं हर एक तस्वीर बहुत ही धुंधली पड़ जाती है
कोई नयी दुनिया के नए रंगों में खुश रहता है
कोई सब कुछ पाके भी ये मन ही मन कहता है
कहने को साथ अपने इक दुनिया चलती है
पर छुपके इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है।-
मरते तो सभी हैं लेकिन तुम जीना सीखो
उठो और ज़िंदगी से लड़ना सीखो
घोट दो मुश्किलों का गला
तुम हर हाल में आगे बढ़ना सीखो.....
मरते तो सभी हैं लेकिन तुम जीना सीखो......
-
दिखावे की दुनिया में प्यार बाँटने चला था
हो गया जमाने से बैर,
अपनी ही कुटिया भली लगी मुझे, चलते हैं अब,
हो गई जग की सैर।-