Remember that thoughts are alive and carve it correctly.
-
Output will be appropriate
when you put full effort
to your input-
I am the input
of my parents And
I want to give
greatest output in
the world to my parents.-
But sometimes the gazillionth input...cant yield a nano output...!!!
----breakup-
"Stability of Mind
or Stability in Life"
Read in caption and share your expert advice if you really have that understanding for life...-
सुनो !
तुम जब मुझे पढ़ती हो न
तो लगता है
जैसे मेरा लिखना सफल हो गया हो
जैसे मेरे भेजे पत्रों को
उनकी मंजिल मिल गई हो ।
वैसे तुम जो कह रहे थे न
हाँ, मुझे लगता है
वो 💯 % सही है
हाँ,मैं तुम्हारा नहीं हूं
पर क्या तुम मेरे थे ?
अगर मेरे थे
फिर ऐसे कोई छोड़ के जाता है
भला किसी अपने को ?
वैसे अपने बारे में एक बात बता दूं ?
मैं वहां input कभी नहीं देता
जहाँ satisfied output न आए ।
-