QUOTES ON #IJUSTWISH

#ijustwish quotes

Trending | Latest
20 JUN 2020 AT 13:25

I just wish
I just wish there is a world beyond this world....I just wish there is a life beyond this life....I just wish that in that world you are sitting calmly and watching the rush of our lives...Looking and laughing at us that how we are trying to pull each others down as we tried with you....Without knowing that we are the ones who really is going down.... I just wish that one day I'll be able to come to you and would ask those questions which you left unanswered behind you.... I just wish that In the answer of those questions you will smile and tell that,that was the best thing which has happened and you, are satisfied now...
I just wish there is a world beyond this world in which you are laughing at us.... I wish!!

-


2 MAR 2020 AT 9:05

Kya ijazat hai koi baat kahu
Woh....... Magar , Kher koi baat nahi.

-


1 NOV 2019 AT 22:56

नाम काफ़ी हो ज़ामने भर के लिए,
कुछ ऐसा कर दो,
जिस क़िताब के पन्ने पर न हो तुम्हारा नाम,
उस क़िताब को ही भर दो...

-


25 OCT 2019 AT 0:37

◆◆◆जीवन की अंतिम यात्रा...✍✍✍
था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था....
बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था....
ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में....
बच्चो की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था....
था पास मेरा हर अपना उस वक़्त....
फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था...
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से....
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था...
मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख कर....
जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था...
काँप उठी मेरी रूह वो मंज़र देख कर....
जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था....
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलों में मेरे लिए....
उन्हीं दिलों के हाथों, आज मैं जलाया जा रहा था!!!

-


29 JUL 2021 AT 19:37

कब कहा मैनें कि वो
मेरा हो जाए, और मैं उसकी
गैर ना हो जायें,
इतनी सी हसरत है तो है..

-


20 OCT 2019 AT 1:37

◆◆◆क्या इजाजत है✍✍✍
क्या इजाजत है ?
तुझसे बेपनाह मुहोब्बत करने की, तुम्हें बहुत ज्यादा याद करने की
या तुम्हें हकीकत बनाने की
क्या इजाजत है ?
तुम्हारे प्यार में मर मिटने की, धडकनों को थोडा तुम्हारे लिए तेज़ करने की
तुम्हारा ऐसे ही इंतज़ार करने की
क्या इजाजत है ?
तुम्हें कभी भी न भुलाने की, यादों में तुम्हें अमर बनाने की,
ऐसे ही हसीं लफ्ज़ तुम्हारी याद में बडबडाने की
क्या इजाजत है ?
दुनियां में तुम्हारे लिए और लड़ जाने की, सब कुछ रोककर
सिर्फ तुम्हें देखने की तुम्हें अपना सच बनाने की
क्या इजाजत है ?
तुम्हारे और करीब आने की, उन अहसासों को फिर से
वैसे ही जीने कि, उन पलों के जाम डो घूंट और पिने की
क्या इजाजत है ?
तुम्हारी करारी नज़र से शहीद होने की, तुम्हारे होने से थोडा और खुश होने की, तुमसे बेशुमार इश्क करते ही रहने की ?

-


31 JUL 2019 AT 3:42

"I wish you were Different."

-


4 MAR 2021 AT 20:18

I just wish that
My love for you
Should have been a bit
Superficial.
Had it been so,
Yours leaving me,
Would not have hurt me
As much it does.

-


11 NOV 2022 AT 23:57

I just wish a time travel remote,
I just wish to feel something again,
I just wish those bad memories fade away,
I just wish ...


-