QUOTES ON #HOSTELDIARIES

#hosteldiaries quotes

Trending | Latest
7 JUL 2020 AT 18:02



कुछ पल थे मस्ती के, कुछ यादगार किसी हस्ती के ।
कुछ घर की याद में गुजरे थे , कुछ आंसु बारिश की बूंदों से बिखरे थे।
कुछ रातों में देर तक कि पढाई थी, कुछ रातें चैन से सो कर भी बिताई थी ।
याद हर यार का याराना रहेगा, याद आपस में दोस्तों का मजाक उड़ाना रहेगा।
याद वो पनीर में रोटी चूर कर खाना रहेगा , याद समय पर साइन न होने पर मैडम की डांट सुनना रहेगा।
याद सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना रहेगा, याद कभी कभी काम पूरा न होने पर कोपी हाउस में भूल जाने का बहाना रहेगा।
यही सिलसिला हर रोज चलता गया और देखते ही देखते एक साल बीत गया।
नवोदय का जीवन बहुत सख्त है, पर अभी तो हुआ बस थोड़ा सा ही वक़्त है।
कुछ कर दिखाने की ज़िद पर अड़ा है,मेरा दिल भी मेरी ही तरह कमबख्त है।
अब तो जिंदगी जीने का एक नया सलिका सीख लिया, नवोदय के बहाने ही सही , आज मैंने कुछ लिख लिया।
बहुत कम समय में मैंने प्यार सबसे जीत लिया, और देखते ही देखते एक साल बीत गया।

-


2 FEB 2019 AT 8:53

More than hundreds of punches ,
Dozens of kicks which was not less
than a half murder and they called
this a birthday bomb . Hostel was a pathetic place to live in !

-


25 MAR 2019 AT 11:53

ऐसा लग रहा दिल पर किसी ने बड़ा सा पत्थर रख दिया है
कुछ है जो अंदर ही अंदर चुभ रहा है
एक टीस उठ रही है दिल में
जैसे हज़ारों ज़ख्म एक साथ उभरने को हैं
कुछ दूर हो रहा है शायद
कुछ है जो ख़त्म होने को है
नहीं, हर दर्द प्यार का नहीं होता।


"घर से वापस हॉस्टल जाने की तैयारी हो रही है.."

-


14 MAR 2020 AT 15:31

Hostel diaries💞
A journey of being independent
(Part 4)
(End of the story)

(Read in caption)

-


24 MAR 2018 AT 21:27

The last time I saw her, she was in tears... the tears of leaving hostel for home..

The first time I saw her, she was in fear... the fear of leaving home for hostel..

-


20 MAR 2024 AT 15:58

Our life is full of colours, Sometimes pink and sometimes blue, We should be happy to cherish it, Which is really true.

-


15 FEB 2019 AT 18:57

We have got the
best memories to cherish ❤️

-


24 FEB 2019 AT 13:04

Happiness is...
meeting my brother after a long time and
feeling that nothing has changed!! 😇

Happiness is...
when brother pinch my cheeks
and give me plenty of hugs!! ❤️

Happiness is...
having food by brother's hand!! 🙈

Happiness is...
when brother braids my hair!! 😍

-


23 FEB 2020 AT 17:45

दीवारें सुनती रहती हैं ,
कमरा ख़ोमोशी से कुछ कहता है।

उस चार-दीवारी में अब भी,
अंधेरा कहाँ खामोश रहता है।।

-


28 JAN 2019 AT 22:01

A thousand stars in
the sky make me realize
You are the
one love that I'll adore
Tell me you're mine
once more

-