QUOTES ON #HINDIQUTOES

#hindiqutoes quotes

Trending | Latest
31 MAR 2021 AT 19:17

मेरे दिल की थी रानी, उसने ही वीरान किया है ।
छोड़कर बीच सफर में मुझे, किसी और से निकाह किया है।

पूछ लेते खुद अपने दिल से ,तूमने क्या किया है।
बेइंतहा मोहब्बत करने वाले पे, क्यों गुनाह किया है।

जो जानता था बस एक राह ,उस पर ये वार किया है।
गुजरेगी क्या उस पर आगे, क्या ये विचार किया है।

चलो माँ-बाप की रखी इज्ज़त,कुछ तो सही किया है।
जिसके किया हवाले तुझे,वो ही तेरा पिया है।

हमने भी नये सिरे जीना,आगे शुरू किया है।
बस तू खुश रहे जिन्दगीभर,अब तेरा शुक्रिया है।

-


21 OCT 2020 AT 8:54

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता
किस के खातिर हैं।

-


4 MAY 2020 AT 18:36

इंसानियत मरी नही बस कुछ लोगो मे शैतान अब तक जिंदा है।।।
जिन्होंने नारी को लूटा नोचा उनको भी सजा मिली है बस ये क्रूरता का पिशाच कुछ में जिंदा है।
द्रोपर्दी भी दुशासन से लूटी नही थी।क्योंकि उसे बचाने वाला वो कृष्ण आज भी उस गीता में अब तक जिंदा है।

-


21 DEC 2021 AT 0:09

किसीको अपना कहना
और किसीको अपना मानना
दोनों ही बातों में बहुत अंतर है..
क्योंकि आजकल अपने ही दिल से दूर है..।

-


28 JUN 2020 AT 23:55

Jisko jo kahna hain
Kahne do
Apna Kya jaata hai.
Yeh toh waqt waqt ki baat hain
Waqt sabka aata hain.

-


12 SEP 2019 AT 18:48

संघर्षों से सफलता की पहचान....

हर काली रात के बाद नया सवेरा आता है ,
दुख के बाद ही तो सुख का डेरा आता है ।
चंद लम्हों की मुश्किलों से न हो हैरान ,
क्योंकि मुश्किलों का सफर बनाता है जीवन को आसान ।

हौसले हो बुलंद तो खुदा साथ रहता है ,
दिल में अगर ठान लो तो दिमाग भी वही कहता है ।
जिन्दगी की समस्याओं से ना हो परेशान ,
संघर्षों के बाद ही होती है खुद की पहचान ।

संघर्षों से ना हो निराश मन में तू रख विश्वास ,
नयी आशाओं के साथ तू कर खुद की तलाश ।
दस्तूरे - जिन्दगी की यही रीत है ,
हार के बाद ही जीत है ।

अपनी कामयाबी से हर इंसान जाना जाता है ,
वरना दूसरों की तारीफ करना किसको भाता है ।
हर काली रात के बाद नया सवेरा आता है ,
दुख के बाद ही तो सुख का डेरा आता है ।

-


21 JUL 2020 AT 20:03

तेरी तारीफ में क्या कहूँ,
मैं तो हर वक़्त तेरे ख्यालों में डूबी रहूँ,

तेरी बातों को याद कर मुस्कुराना,
अब तो हमें पागल कहने लगा ज़माना|

-


14 OCT 2020 AT 10:03

जहाँ जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।

-


29 OCT 2020 AT 14:22

मेरी आँखों में छुपी उदासी को
महसूस तो कर
हम वह हैं जो सब को हंसा कर
रात भर रोते हैं।

-


22 MAY 2022 AT 0:51

भले ही कोई हो या ना हो
तुम हमेशा होते ही हो..
क्योंकि मुझे समझते जो हो

-