Rajendra Bairwa  
401 Followers · 35 Following

Joined 28 December 2020


Joined 28 December 2020
1 AUG AT 13:48

तेरे इश्क की बारिश ने आज मुझे तर कर दिया है।
तेरे दिल को मेरे दिल ने अपना घर कर दिया है

-


29 JUL AT 17:33

माँ-बाप के कदमों में जन्नत का रास्ता है।
तू उनको दुख न देना तुझे रब का वास्ता है।

नौ महीने तुझे उसने अपने खून से सींचा है।
तू उनकी मेहनत से खिला हसीं बगीचा है।
खुद गीले में सोए तुझे सूखे में सुलाया है।
खुद भूखे रहे और तुझे वक्त पर खिलाया है।
तू मुस्कुराता आगे बढ़े ये उनका वास्ता है।

पसीने में भीग कर पिता हर रोज कमाता है।
वो परिवार की जिम्मेदारी का हर बोझ उठाता है।
ज़मीं जायदाद दे के तुझे बदले में कुछ नहीं लेता है।
तू फिर जीते जी उन्हें दो वक्त का खाना नहीं देता है।
मरने के बाद उन्हें खीर खिलाएं ये कैसी आस्था है।

तू मस्जिद भी जाता है तू मंदिर भी जाता है।
तेरे घर में बैठे देवता तू उन्हें कहाँ तलाशता है।
माँ-बाप का कर्ज़ एक जन्म में कौन चुका पाता है।
इनके कदमों में तो भगवान भी शीश झुकाता है।
तुझे दिखता नहीं ये सीधा जन्नत का रास्ता है।

-


23 JUL AT 20:14

जज़्बात मेरे
सारे सिर्फ
कागजों पर ही
उतार दिए मैंने ।।

वो हमें
नहीं समझ सके
तो भला
हमारे जज्बात
कहांँ से समझ पाते।

-


22 JUL AT 19:31


साँसों से साँसों को मिलाने तो दो।
जाम आँखों से आँखों को पिलाने तो दो।
तुम्हें आज मदहोश नहीं कर दें तो कहना,
पहले होंठों को होंठों से मिलाने तो दो।

-


22 JUL AT 17:18

किया था विश्वास
किसी पर
आंँखें
बंद करके।

सब कुछ
छीन लिया
उसने
पीठ पर
छुरी धरके।

-


29 JUN AT 9:12

खुद को गमों से निकालो यारों।
ये दिन कभी लौटकर नहीं आएगा,
हर पल को खुशी से गुजारो यारों।

-


23 JUN AT 15:12

दिल को मिले सुकून जब तू छूँ लें प्यार से।
आ बैठ मेरे संग हम झूला झूलें प्यार से।

-


22 JUN AT 21:54

कहना नहीं था कह डाला हमने तुमसे ही प्यार किया है।
जिस राह में तुमने कदम बढ़ाया हमने इंतजार किया है।

कितना तुमसे कहना चाहा,हद से ज्यादा तुमको चाहा।
तेरे लिए दर्द सहना चाहा, तुमको दिल में बसाना चाहा।
कितनी हिम्मत करके हमने तुमसे इज़हार किया है।

तुम ही मेरे दिल की रानी तुम ही हो ख्वाबों की रानी।
तेरे लिए दिल तड़पा जाए निकली जाए अपनी जवानी।
नादान दिल की हरकत ने मुझपर कैसा वार किया है।

-


22 JUN AT 20:42

ख्वाबों में तो आते हो
हकीकत में कब आओगे।
हमारे प्यार वाली खिचड़ी
बोलों कब खाओगे।
किया था तुमने वादा
चाँद-सितारे लाने का,
तोड़कर तुम इनको जमीन पर
बोलों कब लाओगे ।

-


15 JUN AT 16:27

मेरे पिता मेरी जान हो तुम।
सच कहूंँ मेरी पहचान हो तुम।

तुमने मुझे पैदा किया है।
जितना कहा उससे ज्यादा दिया है।
मेहनत से मुझे पाला है तुमने।
खुद से ज्यादा मुझपे ध्यान दिया है।
मेरे पिता मेरी शान हो तुम।
मेरे लिए सम्मान हो तुम।

तुम्हारे चरणों जन्नत बसती।
करूँ मैं सेवा मन्नत जंँचती।
सारे जीवन तुम्हें पूजा करूँ मैं।
इसमें ही मुझे जन्नत लगती।
मेरे पापा मेरे प्राण है तू।
सच कहूंँ भगवान हो तुम।


-


Fetching Rajendra Bairwa Quotes