Change is never easy
But always possible-
☀️ अपने बारे में कहने की कोशिश करू तो ... read more
कैसे करूं
दिल अब अपनी जगह पे ही नहीं
पकड़के रखना है या छोड़ दूं
कुछ समझ ही नहीं पा रही..
-
मजबूरियां हो सकती हैं मेरी भी
अब वो और बात है
उसे कोई समझता ही नहीं
चलो कोई बात नहीं
सब अपने अपने दुनिया के उलझनों में
खो से गए हैं कहीं..
ध्यान भी नहीं दे पाते हैं
कौन दर्द में है और कौन खुशी में
जैसे जीना है इसलिए जिंदा हैं
कोई बेशर्म तो कोई शर्मिंदा हैं
😶
-
हर परिस्थिति में खुश रहना
धैर्य के साथ आगे बढ़ना
मुश्किलों से कभी ना डरना
जीवन है तो इन बातों पर ध्यान तो देना ही है..
और एक दिन अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचना है।-
Ab dekho tum.... Kya nhi mila
ना मिलने का लिस्ट बनाने बैठी तो खुद ही थक गई ये सोचके आखिर ऐसी भी क्या चाहत थी मेरी या ये कहूं ऐसी भी क्या उम्मीद थी..
शायद अब सोच ही वहां तक पहुंच नहीं सकती!..-
उन ख्वाबों को पूरे करने की हिम्मत है
ऐसा नहीं है कि उम्मीद नहीं
सिर्फ थोड़े से वक्त की जरूरत है-
स्वार्थी बनना
शायद इसलिए
सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए
लोगों ने अपना बनने का
दिखावा किया!..-