QUOTES ON #HINDIDIWAS

#hindidiwas quotes

Trending | Latest
14 SEP 2019 AT 13:39

Hindi

-


14 SEP 2019 AT 12:22

'भारत की भाषा हिंदी!'
(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


14 SEP 2020 AT 9:40

🔥सिंदूर🔥


पैरों में बिछिया पहने, वह कर बैठी सोलह श्रृंगार
गाती गाने सुहागनों संग, मना रही तीज - त्योहार
सहसा कोई चीख उठा था, बंद हो गए गाजे बाजे
झंडे में लिपटा एक तन, आया था घर के दरवाजे
देश के लिए अमर हो गया उस नारी का सौभाग्य
पलभर में सुख नष्ट हुआ, कैसा निर्मम था दुर्भाग्य
रोती स्त्रियां चली मिटाने सिंदूर पड़ा उसके सर में
वह नैनों में एक गर्व लिए बोली उठी स्थिर स्वर में
ना मांग सिंदूर मिटाऊंगी, ना ही मैं चूड़ियां तोड़ूंगी
वह अपना गौरव ओढ़ेंगे, मैं अपना गौरव ओढूंगी !

-


15 SEP 2018 AT 0:37

आज तुम पढ़े-लिखे हो
समाज में अच्छा नाम है तुम्हारा
फटाफट इंग्लिश बोलते हो
पर हिंदी बोलने से डरते हो
कोई कुछ बोल ना दे
बेइज्जती ना हो जाए

याद करो जब भी
चोट लगी
तुमने मॉं को पुकारा
सबसे पहला शब्द
मॉं था तुम्हारा
बचपन में टूटी-फूटी
हिंदी में बोलना सिखा

फिर क्यों आज
हिंदी को भूले हो तुम
अपनी मातृ-भाषा को
बोलने से डरते हो तुम
हिन्दी से हो तुम
हिन्दी से हिंदोस्ता
अपनी मातृ-भाषा का
फहरता रहे तिंरगा 🇮🇳

-


14 SEP 2020 AT 6:09

-


14 SEP 2019 AT 8:30

बोलने में शर्माना हैं ,
अंग्रेज़ी में जोर लगाना हैं ,
क्योंकि क्लास जो दिखाना हैं ,
ये मत भूलो लेकिन तुम,
हिंदी बिन पहचान नही ,
भारत की कोई शान नही
जब माँ ने तुम्हे सिखाई थी
जुबाँ पे सबसे पहले हिंदी आयी थी ।

-


13 SEP 2017 AT 12:18

मातृभाषा

आज इस विषय पर मैं अपने जीवन के कुछ खास अनुभव बाँटना चाहूँगी...

-


13 SEP 2020 AT 20:14

-


14 SEP 2018 AT 17:21

हिंदी के कायल रहे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार अपने बयान में कहा था कि जब बोलकर लिखने की तकनीक उन्नत हो जाएगी, तब हिंदी अपनी लिपि की श्रेष्ठता के कारण सर्वाधिक सफल होगी।

( अनुशीर्षक पढ़ें )

-


13 SEP 2020 AT 8:55

हिंदी है कीर्ति
हिंदी है गौरव
हिंदी ही आदर्श स्वरुप है!!

-