QUOTES ON #HIMACHALPRADESH

#himachalpradesh quotes

Trending | Latest
7 JUN 2020 AT 0:20

मैं हिमाचल प्रदेश हूँ

नदियाँ पहाड़ हैं शान मेरी
मैं हरा भरा सा एक देश हूँ
देवभूमि सब कहते मुझे
मैं हिमाचल प्रदेश हूँ
खो रही अब पहचान मेरी
कटते पेड़ ले रहे जान मेरी
अब चंद वर्षों का बचा खेल हूँ
मैं हिमाचल प्रदेश हूँ
ये जो नोच नोच मुझे खा रहे
ये सब इंसान हैं कातिल मेरे
महत्वाकांक्षाओं की चढ़ती भेंट हूं
मैं हिमाचल प्रदेश हूँ
कहीं मेरे पहाडों को काट रहे
कहीं मेरी नदियों को बाँट रहे
अब बन रहा मैं बंजर खेत हूँ
मैं हिमाचल प्रदेश हूँ
अपनी बदहाली पर रो रहा हूँ
इंसानों की खबाहिशें ढो रहा हूँ
मेरी नदियाँ नाले सब सूख रहे
पल-पल मुझे सब कोस रहे
अब तो रूक जाओ मैं कह रहा हूँ
बख्श जो मुझको कब से सह रहा हूँ
अब बचा लो मुझे जितना बचा शेष हूँ
मैं तुम्हारा अपना हिमाचल प्रदेश हूँ .

-


22 JUN 2020 AT 22:48

यादें
अरसा गुज़र गया, पहाड़ों की वादियां देखे,
जहां बर्फ की गेंद बना के खेली,
दूर पहाड़ों की पगडंडियों से होकर गुज़रती,
नानी की थी प्यारी, सेब छुपा - छुपा रखती,
वो सुबह का आता दूर पहाड़ों का धुंआ,
मुंह से जिसके छल्ले बना के हंसती,
मेम जो वो मुझे कहती,
दिन भर यूं फुदकती रहती,
शिव के हिमालय की गोद से निकली,
बचपन जहां है गुज़रा,
आज सालों बाद गमगीन हिमाचली,
बनकर जो है उभरी।।

- पूजा गौतम

-


1 MAY 2022 AT 19:23

ख़ामोशियों का दायरा
इस कदर बढ़ रहा है!
मेरा वज़ूद अब मुझसे
हर पल लड़ रहा है!
समुंदर एहसासों का
पलकों से बहाऊँ कैसे!
क्या है आलम खुद का
दुनिया को बताऊँ कैसे!

-


30 APR 2022 AT 20:16

आज फिर शाम ढली है,
आज फिर हम खामोश हैं!!
आज शोर ए रूह बहुत है,
आज आंखें बरसने को हैं!!
आज साथी काली रात है,
रूह रोशनी को तड़पने को है l!!

-


14 JUL 2022 AT 8:48

लम्हे सुख और दुख के
कई कैद हैं इन आँखों में,
एहसास जाने कितने
भरे भरे से हैं इन साँसों में,
लम्हे जो कोई
दिल को याद आयें
तो साँसें थम सी
जाती हैं कभी कभी!
एहसास जो कभी
कोई दिल को रुलायें,
तो पलकें भारी भारी सी
हो जाती हैं कभी-कभी!!

-


26 APR 2022 AT 21:25

ग़ज़ब दास्तान ए
ज़िंदगी है ए ग़ालिब!!
सुकूं पाने की तड़प भी है ,
और
मुस्कराने का खौफ़ भी!!

-


26 APR 2022 AT 15:02

हार कभी ना मानो तुम,
कोशिश करते रहो,
दुनिया की ना सुनो तुम,
दिल की सुनते रहो!!
दुनिया तो जो भी अंजाम
हो कुछ कहती ही रहेगी!
दिल की सुनाई तो कोशिश कि
तुमको हिम्मत मिलती रहेगी!

-


7 JUL 2019 AT 10:21

हिमाचल की तो बात ही निराली है
हर जगह हरियाली ही हरियाली है

-


24 APR 2022 AT 19:05

खामोश बेचैन सा यह
दिल शोर बहुत कर रहा है!
कैसे समझाएं किसी
को हाल ए दिल अपना,
दिल में कुछ और है मगर
बयाँ कुछ और कर रहा है!

-


21 MAY 2022 AT 9:25

आकाश की बंदिशों में
कैद था एक भंवरा!!
जाने क्यूँ खुद को फिर
भी आजाद समझ बैठा था!!

-