बस यही है तुमसे कहना!!
ग़म में तो याद करता ही हूँ तुमको,
ख़ुशी में भी ना भूलूं तुमको!!
मुसीबतें कितनी भी बड़ी हो,
सामना कर लूंगा ,बस तुम साथ रहना!!
-
Vijay Thakur
(मैं और मेरे अल्फाज़)
3.5k Followers · 9.2k Following
नफरत करने वालों के दिमाग में और प्यार करने वालों के दिल में!
Facebook page -mein or mere al... read more
Facebook page -mein or mere al... read more
Joined 6 June 2020
27 MINUTES AGO
22 HOURS AGO
देश जान है अपनी!!
भारत के वासी हैं हम,
यही पहचान है अपनी!!
आजादी यह यूं ही नहीं मिली ,
शहीदों ने की कुर्बान जान है अपनी!!
-
14 AUG AT 19:49
अब ख़ामोशी को थोड़ा समझना आ गया है!!
लिखने की कोशिश अब मैं करता हूँ ,
मुझे एहसासों की गहराई को पढ़ना आ गया है!!-
14 AUG AT 14:53
मेरे सब्र की इंतहा ना पूछ मुझसे !!
मैं अक्सर वहाँ भी ख़ामोश ही रहा!!
जहाँ शोर होना लाज़मी था!!-
14 AUG AT 12:24
आज फ़िर उठा था,
धुआं यादों का रात भर!!
ना आग़ लगी और ना बुझी,
मग़र जलता रहा मैं फ़िर रात भर!!-
13 AUG AT 18:54
क्यूं रहता है अक्सर शोर,
इतना इस ज़माने में!!
कोई कोशिश में है अपने ग़म छुपाने में !!
तो...
कोई साज़िश में है अपने गुनाह छुपाने में!!
-
13 AUG AT 18:07
हो चुका है हर आशिक़ यहाँ !!
मतलब की तलाश में भटकता रहता है जहाँ तहाँ !!
दो पल ठहरने के लिए वक्त नहीं इसको,
हर पल मतलब की तलाश में है यहाँ वहाँ !!-