End is not an end always.
Sometimes ....
Its the start of your new version.-
Vijay Thakur
(मैं और मेरे अल्फाज़)
3.5k Followers · 9.2k Following
नफरत करने वालों के दिमाग में और प्यार करने वालों के दिल में!
Facebook page -mein or mere al... read more
Facebook page -mein or mere al... read more
Joined 6 June 2020
5 HOURS AGO
कभी फ़ुरसत में आना,
जो मुझको पढ़ना होगा तो!
मैं वक़्त लेता हूँ,
अपनी बात कहने में!!
-
13 HOURS AGO
अलग अलग दिखती है यह चारों और से!!
यूँ तो है कहने को दुनिया एक ही मगर,
किसी की है खामोश,किसी की भरी है शोर से!!
किसी की दुनिया भरी पड़ी है मुस्कुराहटों से,
किसी की गुज़र रही है, ग़मों के दौर से!!
-
YESTERDAY AT 12:28
पास होने के लिए, साथ रहना ज़रूरी नहीं!
और....
साथ होने के लिए, पास रहना ज़रूरी नहीं!!-
YESTERDAY AT 12:25
कड़वी सच्चाई ज़िंदगी की.....!!!
कह देते हो हाल जिससे
खुल के अक्सर तुम अपना,
मुलाकात उस इन्सान से
कभी कबार ही होती है!!
इन्सान जो साथ
और करीब रहता हो,
उससे हम कभी खुल के
हाल नहीं बता पाते!!
-
2 MAY AT 20:31
और फ़िर इक रात,
इक कहानी फ़िर अधूरी ही रह गयी!!
नींद आयी ना इन आँखों में रात भर ,
और फ़िर सुबह हो गयी!!
-
2 MAY AT 18:48
मैं परेशान हूँ ,
ज़माने के चेहरों के नक़ाबों से!!
और..
ज़माना परेशान है,
मेरी सादगी से!!-