Kehndi ehna na yaad kiya kar mainu
Meri hichki nahi rukdi...-
ये हिचकियां पैगाम मेरे महबूब का लाई है
आज फिर फासलों का गुरूर तोड़ आई है-
किसके दिल में अटक गया हूं yrr🤔🤔
जो हिचकी पे हिचकी आ रही है
कौन है जो मुझे अपने दिल में बसा रही है🙎❤️
सामने आती नहीं छुप छुप कर मुझे यूं सता रही है
मेरी जगह मेरे लिखे quotes से दिल लगा रही है
यही सोच सोच के मेरी जान निकलती जा रही है😂😂-
के अब तो जब हिचकियां आतीं हैं,
तब भी तू याद नहीं आती।
लगता हैं दुनिया में ना जाने कौन होगा जो मुझे दिल से याद करता होगा,
मगर लबों पर एक तेरा नाम आता हैं और हिचकि रुक जातीं हैं।
वाह रे ज़िंदगी,
तू भी अजीब खेल खेलतीं हैं।
पहले लोगों को दूर करतीं हैं,
फिर उन्हीं को पास लाने के हज़ार तरीके ढूंढती हैं।-
हिचकियों की गुंज मे
आज फिर गजब की नजाकत है
जरुर आज उसने मुझे दिल से याद किया होगा-
हिचकियाँ दस्तक नहीं दे रही गले में
लगता है
आहिस्ता-आहिस्ता भुला रहा है कोई-
कुछ तो बात है मेरी हिचकियों में ऐ दोस्त
वरना मुझे याद करने की खता कौन करता-
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज हिचकियों से जरा आराम सा है-
मुझे मार ही ना डालें ये हिचकियों की साज़िशे
ये जब भी आती है तबीयत नाजुक हो जाती है-