QUOTES ON #HICHKI

#hichki quotes

Trending | Latest
17 MAR 2019 AT 22:10

Kehndi ehna na yaad kiya kar mainu
Meri hichki nahi rukdi...

-


1 MAR 2021 AT 7:55

ये हिचकियां पैगाम मेरे महबूब का लाई है
आज फिर फासलों का गुरूर तोड़ आई है

-


6 SEP 2020 AT 9:58

किसके दिल में अटक गया हूं yrr🤔🤔
जो हिचकी पे हिचकी आ रही है
कौन है जो मुझे अपने दिल में बसा रही है🙎❤️
सामने आती नहीं छुप छुप कर मुझे यूं सता रही है
मेरी जगह मेरे लिखे quotes से दिल लगा रही है
यही सोच सोच के मेरी जान निकलती जा रही है😂😂

-


20 AUG 2020 AT 19:04

के अब तो जब हिचकियां आतीं हैं,
तब भी तू याद नहीं आती।
लगता हैं दुनिया में ना जाने कौन होगा जो मुझे दिल से याद करता होगा,
मगर लबों पर एक तेरा नाम आता हैं और हिचकि रुक जातीं हैं।
वाह रे ज़िंदगी,
तू भी अजीब खेल खेलतीं हैं।
पहले लोगों को दूर करतीं हैं,
फिर उन्हीं को पास लाने के हज़ार तरीके ढूंढती हैं।

-


21 NOV 2020 AT 22:59

हिचकियों की गुंज मे
आज फिर गजब की नजाकत है
जरुर आज उसने मुझे दिल से याद किया होगा

-


18 SEP 2019 AT 16:33

हिचकियाँ दस्तक नहीं दे रही गले में
लगता है
आहिस्ता-आहिस्ता भुला रहा है कोई

-


31 AUG 2020 AT 10:00

कुछ तो बात है मेरी हिचकियों में ऐ दोस्त
वरना मुझे याद करने की खता कौन करता

-


14 JAN 2021 AT 0:21

देख तो सही आशिक तेरा मौत भी शायराना चाहता है

-


23 AUG 2020 AT 9:01

न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज हिचकियों से जरा आराम सा है

-


22 AUG 2020 AT 15:24

मुझे मार ही ना डालें ये हिचकियों की साज़िशे
ये जब भी आती है तबीयत नाजुक हो जाती है

-