QUOTES ON #HAREKASHARASHYAM

#harekasharashyam quotes

Trending | Latest
16 APR 2020 AT 16:20

वक्त वक्त की बात है जनाब...
अभी हम श्याम को याद करते हैं,
कभी श्याम भी हमको याद करेगा...



फर्क सिर्फ इतना है,
कि जब हम याद करते हैं तो श्याम आते नहीं...
पर जब वह हमें याद करेंगे,
तो हमको जाना ही पड़ेगा...!!!
🙏राधे राधे🙏

-


26 FEB 2020 AT 18:17

सांवरे...🌹🌹🌹

तेरे सिंगार में शामिल हो
मेरा भी हिस्सा....
"श्याम"
तेरे चेहरे पर मैं भी कही
तिल हो जाऊं🙏🌹🙏

-


18 MAY 2020 AT 13:00

मुझको तेरा दर्शन पाना है
(तर्ज:-कब तक चुप बैठे)

सांवरिया अब तो पठ खोल ना,
मुझको तेरा दर्शन पाना,
अब तो पठ खोल ना.....

कब से खड़ा हुआ हूँ मे, तेरे द्वारा पे
हो द्वारा पे... हो द्वारा पे...
(सांवरिया अब तो पठ खोल ना,
मुझको तेरा दर्शन पाना,
अब तो पठ खोल ना..... ),-2

दो चार कदम पे तुम थे, दो चार कदम पे हम थे-2
दो चार कदम ये लेकिन, सौ मिलो से कया कम थे,
फिर उस दर पे तेरा यूँ पठ ना खोल ना,
हो खोल ना... हो खोल ना...
(सांवरिया अब तो पठ खोल ना,
मुझको तेरा दर्शन पाना,
अब तो पठ खोल ना..... ),-2

लो जीत गए तुम हमसे, हम हार गए पल भर मे-2
आ जाओ अब तुम नीले चढ़कर यूँ देर ना लगाना,
दिन पे दिन दूरी बढ़ती जाए मेरा मन घबराता,
मेरा घबराता... मेरा घबराता...
(सांवरिया अब तो पठ खोल ना,
मुझको तेरा दर्शन पाना,
अब तो पठ खोल ना..... ),-2

फिर से आ गई है, देखो ग्यारस की रात है,
हाँ रात है... हाँ रात है...
"प्रियंका" को आभाष हुए तू उसकी पुकार सुनेगा
हाँ सुनेगा... हाँ सुनेगा...
(सांवरिया अब तो पठ खोल ना,
मुझको तेरा दर्शन पाना,
अब तो पठ खोल ना..... ),-2

-


24 FEB 2020 AT 10:45

मर के भी तुझको देखते रहने की हसरत में सांवरे
ये आंखे भी किसी को अमानत में दे जाएगे

-


22 FEB 2020 AT 16:16

जो है हैरान, जो है परेशान
सुनता सभी की
खाटू का श्याम
फागुन में लगती अदालत बड़ी
बनते है काम यहाँ हर एक घड़ी
तुम भी आना फागुन में हर बार
श्याम मिलन की रूत आई

🌹🙏जय श्री श्याम 🙏🌹

-


12 OCT 2020 AT 1:03

लिखा और मिटा दिया कि लिखा और मिटा दिया,

कुछ बैगरत लोगों को हमने जिंदगी से अपनी ऐसे हटा दिया,

समझते होगे तुम खुद को खुदा,

हम भी भक्त है, उनके जिनके त्याग ने खुद खुदा (श्री कृष्ण) को भी झुका दिया.......

जय_श्री_श्याम❤

-


13 JUN 2019 AT 15:41

बाबा मेरे हारने की वजह सिर्फ एक ही है....
मैंने सुना है!! मेरा श्याम
||हारे का सहारा है ||

-


17 AUG 2020 AT 16:07

बाबा का देख मुखड़ा आज झर झर आंखों से पानी बहने लगा

धीरे से एक आवाज आई घ्यान से देख बेटा तेरे घर के मंदिर मे मैं रहने लगा
🙏 जय श्री श्याम जी ❤

-


25 NOV 2020 AT 7:06

दुनिया वालो ने बहुत कोशिश की मुझे रुलाने की
उन्हें क्या पता मेरे श्याम ने जिम्मेदारी ले राखी है मुझे हँसाने की
।। जय श्री श्याम।।

-


24 OCT 2020 AT 11:52

सुनो
मेरे जन्मदिन का तोहफ़ा
#caption

-