जब तक चाह् है
तब तक राह है
येह सब बहुत दिनों बाद् मैंने जाना
क्यूँ है मतलबी दुनिया
जब तक आपके पास पैसे हो
या अपनी मंज़िल को पा लेने कि
तकदीर हो उनकी
मजिल है
बाकी किस्मत और तानो पर निर्बर् क्यूँ
क्या कहे ऐसे दुनिया पे
बहुत देर हो चुकी है!!!-
जब अपनो ने मिलके टूकरया
तब एक रिश्ता तोड़ना सही लगा
जब जनम दाता ने तुम्हें तुम्हारी
औकात दिखाया
तब एक रिश्ता तोड़ना सही लगा
अब कुछ और नहीं सोचा है
जीने कि कोई आस नहीं
क्योकि एक रिश्ता तोड़ना सही लगा
अब कुछ नहीं है बोलने को
क्योकि एक रिश्ता खत्म हो चुका है
-
The way you are I like you the most
Never change Yourself Because of any regret..,☺️-
I love you when the first time I feel your soul
I miss you every day and night and Want to talk with You
The feeling of my heart always waiting for u ...-
*𝓣𝓻𝓾𝓼𝓽 𝓪𝓷𝓭 𝓡𝓮𝓼𝓹𝓮𝓬𝓽 𝓯𝓸𝓻 𝓕𝓪𝓶𝓲𝓵𝔂 𝓜𝓮𝓶𝓮𝓫𝓮𝓻 𝓲𝓷 𝓮𝓪𝓬𝓱 𝓞𝓽𝓱𝓮𝓻
*𝓢𝓲𝓵𝓮𝓷𝓬𝓮 𝓪𝓷𝓭 𝓐𝓽𝓽𝓻𝓪𝓬𝓽𝓲𝓿𝓮 𝓥𝓲𝓮𝔀 𝓲𝓷 𝓱𝓸𝓾𝓼𝓮 𝓽𝓸 𝓶𝓸𝓽𝓲𝓿𝓪𝓽𝓮 𝓮𝓪𝓬𝓱 𝓸𝓽𝓱𝓮𝓻.
*𝓕𝓾𝓵𝓵 𝓸𝓯 𝓮𝔁𝓬𝓲𝓽𝓮𝓶𝓮𝓷𝓽 𝓪𝓷𝓭 𝓮𝓷𝓳𝓸𝔂𝓶𝓮𝓷𝓽 𝓮𝓿𝓮𝓻𝔂 𝓭𝓪𝔂..-
जब से तुम से मिली ,
बस तुमको देखा है।।
तुमको जाना और आगे बड़ा है,
भले कोई रास्ते में चड़ना उतरना रहा हो,
पर तुमने साथ नहीं छोड़ा है।।
Thank You!! @Books ..
Always be my Best Freind in any Situation.....-