पूरी रात रोई थी शम्मा यह सोच कर
के जिस हवा ने चिंगारी से आग बनाया,
मेरे बुझने में भी उसका ही हाथ था ।
پوری رات رویی تھی شمّ یہ سوچ کر
کے جس ہوا نے چنگاری سے آگ بنایا،
میرے بجھنے میں بھی اس ہی کا ہاتھ تھا !-
🌞सुप्रभात🌞 के सपनों को...
सांँझ में टूटते देखा है...
गिरगिट की बात पुरानी है...
मैंने इंसानों को रंग बदलते देखा है...-
आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरे पर ईश्वर के हस्ताक्षर है। इसे रोकर मिटाने अथवा आंसुओं से धोने की कोशिश मत कीजिए।
-
आग और पानी सा तेरा....................... मेरा नाता ,,
गर्म मिजाज है उसका मुझें गुस्से में मुस्कुराना है आता,,-
How To Be Happy...
☆Love Yourself
☆Do what your Heart says
☆Don't think too much about Others
or Anything......-
हमे तो खामखां लोग शायर कहते हैं
अब तुम्ही कहो तुम्हारे ख़्याल आते ही
जब कलम नही रुकती तो मैं क्या करूँ।-
यें चाय नहीं, यें तो दर्द का साथी है..!!
सुबह हो या शाम, यें हर पल का साथी है..!!
उबाल तो दिल में झलकती है..!!
ये तो उन दर्दो के, मरहम का साथी है..!!-
एक मौका तो दे दे रूबरू होने का
धुंधली सी जो तस्वीर है मन मे मेरे
उसे हूबहू होने का
एक मौका तो दे दे
चंचल सी जो तस्वीर है मन मे मेरे
उसे रुकने और ठहरने का
एक मौका तो दे दे
हमे अपने साथ साथ चलने का
बेढंगे से है खुद को बदलने का
एक मौका तो दे दे
बावरे दिल को मेरे सम्हलने का
मन से मन मे घर बदलने का
एक मौका तो दे दे
हमे तेरे शहर को शहर अपना कहने का
तेरे सहर को हमारे सहर बनने का
एक मौका तो दे दे
आज फिर इस युग में प्रेम को जताने का
तू बन राधे मुझे श्रीकृष्ण सा बन जाने का-