In life, take the time to stop
and learn to see the BEAUTY,
the GRATEFULNESS,
and the APPRECIATION
in the big & small.-
नये सपनों की नई उड़ान लेके आये नया साल आपकी जिंदगी में,
खुशियों से खिलखिलाते हुए पल लेके आये नया साल आपकी जिंदगी में,
नये साल में नई पहल संग नई रोशनी आये आपकी जिंदगी में,
उलझी हुई जिंदगी की राहें आसान लेके आये नया साल आपकी जिंदगी में,
नये साल का उगता सूरज आपके गुलशन में खिलाये नित नए फूल,
ना छूटे साथ अपनों का खुशहाल परिवार की सौगात लेके आये नया साल आपकी जिंदगी में,
सदा दूर रहें आप ग़म की परछाईयों से, कभी ना हो सामना आपका तन्हाइयों से,
आपकी हर ख्वाहिशों को मिले आयाम, ऐसी बहार लेके आये नया साल आपकी जिंदगी में,
-
किसी ने पूछा नया साल क्या होता है?
मैने कहा, "किसी के लिए दीवार की एक ईंट गिर गई, तो किसी के लिए दीवार पर एक ईंट लग गई"।-
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं,
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...-
Don't let anyone take you for granted
You have your own value
Learn it, preserve it.
-THE CAGED BIRD
🎉Happy new year🎉
-
कहता हर बार
में फिर लौट के आऊंगा
हर बार आऊंगा
उम्मीदों और खुशियों की सौगात
संग थामे आऊंगा !
जो बीत गए
उन्ह पलों को
ना लौटा पाऊँ शायद
पर एक नए सुनहरे भविष्य
की उम्मीद नामक संजीवनी
लिए दौड़ा चला आऊंगा !
में फिर से आऊंगा
हर बार आऊंगा
अधूरे रह गए जो सपने
उनको पूरा करने के लिए
क़ायनात से खुशियों का
ज़खीरा ले के आऊंगा !
DON'T MISS THE CAPTION...-
Hatt Jao Mere Raste Se
Main Chala 2022 me
Mujhe Nahi Rahna is 2021
Mein Bye..Bye...-