सफ़र काफी लंबा हैं, कुछ पल सुकुन के जी लेते हैं।
थोड़ा ठहर ,चाय पी लेते है।।-
यूँ ही बदनाम नहीं है हम चाय में,
पूछ लो शहर की हर एक टपरी पर कहीं कोई दुकान बाकी हो..!!
☕-
सुबह की पसंद, शाम की तलब है
ज़नाब यें चाय है, इसकी बात ही अलग़ है-
जो दीवानगी गर्म चाय के प्याले मे है
वो इश्क का मजा़ ये कॉफी वाले क्या जाने
-
यह सिर्फ चाय नहीं है...
यह लेट नाईट रिडर्स कि एक लौती साथी हैं...
नए रिश्ते जोड़ ने कि ताकत है उसमें...
जो इसे पीता है.. वो नशीला बन जाता है...
और प्यार करने वालों को उसका दिवाना बना देती हैं....
Happy International Tea Day to all chai lovers😍😊-
जिनमें होते हैं चाय☕ पीने के कीड़े
वही मनाते हैं इंटरनेशनल टी☕ डे
Happy International Tea☕ Day-
☺️☺️कितना खूबसूरत होगा वो पल जब हम दोनों संग बैठकर शाम के वक्त चाय पी रहे होंगे ☺️☺️
-
देर तक बिस्तर में अलसाई सुबह को आँखें मूँद कर चखने की कोशिश करना ... रेंगते हुए चाय की महक के अग़ल-बग़ल डोलना। बहुत पुराने गानों को इतनी धीमी आवाज़ में सुनना मानो वो पड़ोसी की मेहरबानी हो। हर अंगड़ाई पर घर और गाँव को याद करना। एकटक ताक़तें रहना उस क्षण को जो कई साल पहले तुम्हारे दरवाज़े के कुंदे पर अटका रह गया था। और फिर इस सारे आलस में इस सुबह होने के आश्चर्य को छूना, मानो ये जीवन की पहली सुबह हो....💙😍☕
-
તુ એટલે મારુ ઓલ ટાઈમ રિફ્રેશમેન્ટ ...
તું એટલે મારુ દિલ નું સુકુન...
તું એટલે મારા દિમાગ ખોલવાની એક માત્ર ચાવી...
તું એટલે બે લેક્ચર ની વચ્ચે બ્રેક નુ બહાનું...
તું એટલે My all time favorite drink...
તું એટલે મારી મીઠી ચા..😊😊😊😊-