अजनबी चाय☕ वाला   (@नवाब-ए-चाय😘☕☕✍)
912 Followers · 239 Following

read more
Joined 21 January 2020


read more
Joined 21 January 2020

है कहीं हसीं कहीं ग़मज़दा ये जो ज़िंदगी की किताब है ,
जो वरक़ है अश्क़ों से तर-ब-तर,वहाँ एक सूखा गुलाब है !— % &

-



सुनो..
सिर्फ तुम
मेरे मन की केतली में
तेरे इश्क़ की चाय☕ है....
जिसमे पड़ी हुई है तुम्हारे मुस्कान की चायपत्ती
मेरे इंतजार का अदरक
तुम्हारे नयन की इलायची
एक तलाश है....तुम्हारे मिलन के शक्कर की
जिससे मिलन की मिठास और बढ़ जाए...

— % &

-



बड़ी अजीब सी तलब रहती है आजकल...
जब तक लबों से ना लगा लूं .....सुकून नही मिलता— % &

-



बारहवी कक्षा में था जब पहली बार किसी लड़की ने
मेरी जूठी चाय☕ के खातिर दूसरी लड़की से लड़ाई की थी
😎

-



ना किसी अपने ना पराये के तरह
मेरे साथ रहना मेरे चाय☕ के तरह

-



दो गज की दूरी अब सही नहीं जाती
क्या करें अकेले चाय☕ पी ही नहीं जाती

-



दुनियां तबाही के मंज़र पर खड़ी है
और हम हैं जिसे चाय☕ की पड़ी है

-



मैं चाय☕ पीने वाली ढूढ़ता रहा
और दिल💕 हुक्का पीने वाली पर आ गया

-



सपनों में आना छोड़ दो
सुबह चाय☕ लेकर आना शुरू कर दो

-



अगर चाय☕ लैला है तो मैं मजनू हूँ
अगर चाय☕ अंधेरा है तो मैं जुगनू हूँ

-


Fetching अजनबी चाय☕ वाला Quotes